वाराणसी: पीएम मोदी ने शादी-विवाह में बरबाद हो रहे भोजन को बचाने के लिए दिया मंत्र
- In मुख्य समाचार 19 Dec 2023 11:30 AM IST
वाराणसी के सेवापुरी के बरकी गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोजन बरबादी की एक बड़ी समस्या के समाधान की ओर अपने ध्यान दिलाते हुए, महिलाओं से इसे रोकने के लिए अपील की। उन्होंने शादी-विवाह समेत अन्य आयोजनों में बरबाद हो रहे भोजन को बचाने की पहल शुरू करने को कहा।
प्रधानमंत्री मोदी सेवापुरी के राधा महिला स्वयं सहायता समूह की चंदा देवी से मुखातिब हुए। उन्होंने चंदा देवी से कहा कि आजकल शादी-विवाह में खड़े होकर खाने की परंपरा चल पड़ी है। इससे भोजन बहुत बरबाद होता है। अगर आपकी समूह की महिलाओं को ट्रेनिंग दी जाए तो क्या आप लोग खाना परोसने की जिम्मेदार उठाओगी?
चंदा देवी ने तत्परता से जवाब दिया कि हां, वे समूह की महिलाओं को ट्रेनिंग देने के लिए तैयार हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस मामले में मैं योगी जी से बात करूंगा और इस तरह की योजना यहां संचालित करने का सुझाव दूंगा जिसमें समूह की महिलाएं शादी-विवाह आदि अवसरों पर काम करें। इससे उनकी स्थिति मजबूत होगी तथा भोजन बरबाद नहीं होगा। ऐसे में वो बचा हुआ भोजन अपने घर ले जाकर लोगों को खिलाएंगी।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने चंदा देवी से पूछा था कि आप कहां तक पढ़ी हैं? चंदा देवी ने बताया कि वे बारहवीं तक पढ़ी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने चंदा देवी की शिक्षा और उनके आत्मविश्वास की प्रशंसा की और उनसे चुनाव लडने के बारे में भी पूछा।
प्रधानमंत्री मोदी की यह पहल एक सराहनीय पहल है। इससे शादी-विवाह में बरबाद हो रहे भोजन को बचाने में मदद मिलेगी। साथ ही, इससे स्वयं सहायता समूहों को भी रोजगार के अवसर मिलेंगे।