Home > मुख्य समाचार > अयोध्या: प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला को लगेगा ननिहाल के चावल और ससुराल के मेवा का पहला भोग

अयोध्या: प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला को लगेगा ननिहाल के चावल और ससुराल के मेवा का पहला भोग

अयोध्या: प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला को लगेगा ननिहाल के चावल और ससुराल के मेवा का पहला भोग

अयोध्या में भव्य राम मंदिर में...PS

अयोध्या में भव्य राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होने जा रही है। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। मोदी उनकी पहली आरती भी उतारेंगे।


प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला को विशेष भोग लगाया जाएगा। इस भोग में ननिहाल के चावल और ससुराल के मेवा का विशेष महत्व है। छत्तीसगढ़ से 30 दिसंबर को 3000 कुंतल चावल अयोध्या पहुंचेगा। यह अब तक की सबसे बड़ी चावल की खेप है, जो भगवान राम के ननिहाल से अयोध्या आ रही है।


नेपाल के जनकपुर से भी अयोध्या वस्त्र, फल और मेवा भेजा जा रहा है। 5 जनवरी को नेपाल से 1100 थाली से सजा उपहार अयोध्या पहुंचेगा।


छत्तीसगढ़ से अयोध्या पहुंचे राइस मिल एसोसिएशन अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने कहा कि भगवान के ननिहाल से चावल का संदेश लेकर आया हूं अयोध्या। छत्तीसगढ़ के 33 जनपदों से एकत्रित किया गया 3000 कुंतल चावल 30 दिसंबर को अयोध्या पहुंचेगा। यह चावल राम मंदिर ट्रस्ट को समर्पित किया जाएगा।


इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को लेकर अयोध्या में उत्साह का माहौल है। देशभर से लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं।

Share it
Top