Home > मुख्य समाचार > भारतीय इतिहास संकलन समिति द्वारा इतिहास ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

भारतीय इतिहास संकलन समिति द्वारा इतिहास ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

भारतीय इतिहास संकलन समिति द्वारा इतिहास ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

भारतीय इतिहास संकलन समिति काशी...PS

भारतीय इतिहास संकलन समिति काशी प्रांत के तत्वाधान में स्वर्गीय सूबेदार सिंह स्मृति महिला महाविद्यालय कटेसर कला,चौबेपुर,वाराणसी में इतिहास ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल 250 छात्राओं ने प्रतिभाग किया।


यह प्रतियोगिता काशी प्रांत के 12 जिलों वाराणसी,चंदौली,जौनपुर, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, प्रयागराज, अमेठी,कौशांबी,मिर्जापुर,सोनभद्र, भदोही एवं गाजीपुर में आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को महासचिव प्रो प्रशांत कश्यप के संयोजकत्त्व डॉ स्वतंत्र कुमार सिंह के अयोजकत्त्व में महाविद्यालय में प्रतियोगिता परीक्षा संपन्न हुई।


इतिहास ज्ञान प्रतियोगिता के अंतर्गत अभी तक काशी प्रांत के 600 कॉलेज में यह प्रतियोगिता संपन्न कराई जा चुकी है। प्रत्येक कॉलेज के प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र एवं मेडल प्रदान किया जा रहा है।

प्रांतीय स्तर पर प्रथम,द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को क्रमशः 21000, 15000 एवं 5000 का नगद पुरस्कार,प्रमाण-पत्र व मेडल दिया जाएगा।आज के इस प्रतियोगिता परीक्षा में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ.पुष्पा सिंह सहित महाविद्यालय के समस्त अध्यापकों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया।

Share it
Top