Public Khabar

गोवा मर्डर केस: सूचना सेठ के अपार्टमेंट से मिला नोट, हत्याकांड की वजह खुल सकती है

गोवा मर्डर केस: सूचना सेठ के अपार्टमेंट से मिला नोट, हत्याकांड की वजह खुल सकती है
X

गोवा में चार साल के बेटे की हत्या के मामले में गिरफ्तार स्टार्ट-अप कंपनी की सीईओ सूचना सेठ को लेकर लगातार खुलासे हो रहे हैं। सेठ की गिरफ्तारी के तीन दिनों बाद पुलिस ने दावा किया है कि टिश्यू पेपर के टुकड़े पर लिखा एक हैंड रिटेन नोट बरामद किया गया है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि गुप्त नोट इस तरफ इशारा करता है कि सूचना सेठ नहीं चाहती थी कि उसके बेटे की कस्टडी उसके पति को मिले।



इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि उस टिश्यू पेपर को फाड़ने की कोशिश की गई थी। पुलिस ने बताया कि उस टिश्यू पेपर पर अंग्रेजी में आईलाइनर से पांच पंक्तियां लिखी गई थी। हालांकि, पुलिस ने नोट की सामग्री को सार्वजनिक नहीं किया है।


गौरतलब है कि सूचना सेठ और उसके पति वेंकटरमन पीआर दोनों अलग रह रहे थे। दोनों की शादी साल 2010 में हुई और 2019 में उनका एक बेटा हुआ, जिसके बाद दोनों में मतभेद होने लगे। इसके बाद दोनों अलग रहकर तलाक और बच्चे की कस्टडी की कार्यवाही में उलझे रहे।



पुलिस ने नोट की लिखावट का नमूना लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस जांच का हवाला देते हुए इस नोट को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी। पुलिस ने कहा कि सेठ इस बात से इनकार करती रही है कि उसने हत्या की है और दावा किया है कि उसे नहीं पता कि उसके 4 साल के बेटे को किसने मारा।


यह नोट हत्याकांड की वजह का खुलासा कर सकता है। अगर यह नोट सूचना सेठ ने लिखा है, तो यह संकेत मिलता है कि वह अपने बेटे की कस्टडी को लेकर अपने पति से नाराज थी। हो सकता है कि उसने अपने बेटे को मारने के लिए यह कदम उठाया हो। हालांकि, यह भी संभव है कि नोट किसी और ने लिखा हो। पुलिस की फॉरेंसिक जांच से ही इस मामले में साफ हो पाएगा कि नोट किसने लिखा और इसका हत्याकांड से क्या संबंध है।

Next Story
Share it