Home > मुख्य समाचार > इंडिया गठबंधन को ममता बनर्जी के अकेले चुनाव लड़ने के ऐलान से तगड़ा झटका

इंडिया गठबंधन को ममता बनर्जी के अकेले चुनाव लड़ने के ऐलान से तगड़ा झटका

इंडिया गठबंधन को ममता बनर्जी के अकेले चुनाव लड़ने के ऐलान से तगड़ा झटका

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले...PS

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी इंडिया गठबंधन को तगड़ा झटका लगा है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) चीफ और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी सूबे में अकेले चुनाव लड़ेगी। ममता बनर्जी के इस ऐलान से इंडिया गठबंधन की तस्वीर और भविष्य पर संकट के बादल छा गए हैं।



ममता बनर्जी ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्होंने इंडिया गठबंधन के अन्य दलों के साथ चुनाव लड़ने के लिए कई बार बातचीत की, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि अन्य दलों ने उनके सुझावों को ठुकरा दिया, इसलिए उन्हें अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लेना पड़ा।



ममता बनर्जी ने कहा कि टीएमसी पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि टीएमसी को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है और वह 2024 के चुनाव में जीत हासिल करेगी।



ममता बनर्जी के अकेले चुनाव लड़ने के ऐलान से इंडिया गठबंधन को एक बड़ा झटका लगा है। इस ऐलान से विपक्षी गठबंधन के कमजोर होने की आशंका बढ़ गई है। यह भी देखना होगा कि ममता बनर्जी के इस ऐलान से पश्चिम बंगाल में चुनावी समीकरण कैसे बदलते हैं।


Share it
Top