पीएम मोदी ने संत रविदास के प्रकाश पर्व पर निशाना साधा गठबंधन पर, दलितों के लिए योजनाओं का विरोध करने का आरोप लगाया
- In मुख्य समाचार 23 Feb 2024 5:29 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को वाराणसी में संत रविदास के 647वें प्रकाश पर्व पर आयोजित समारोह को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि हमें संत रविदास के संकल्पों को पूरा करने का अवसर मिला है।
मोदी ने कहा, "संत रविदास कहते हैं, 'जात-पात के फेर मंहि, उरझि रहइ सब लोग। मानुषता कूं खात हइ, रैदास जात कर रोग।' यानी ज्यादातर लोग जात-पात के फेर में उलझे और उलझाते रहते हैं। यह रोग मानवता को नुकसान करता है। संतों की वाणी हमें रास्ता भी दिखाती है और सावधान भी करती है।"
उन्होंने गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, "देश को जाति के नाम पर उकसाने और लड़ाने में भरोसा रखने वाले इंडी गठबंधन के लोग दलितों वंचितों के लिए हर योजना का विरोध करते हैं और जाति के नाम पर अपने परिवार के स्वार्थ के लिए राजनीति करते हैं।"
मोदी ने कहा, "संत रविदास जी ने समाज में समानता का संदेश दिया। उन्होंने जाति-पात और भेदभाव को मिटाने के लिए काम किया। आज हमें उनके विचारों को अपनाकर एक समतामूलक समाज का निर्माण करना होगा।"
उन्होंने कहा, "सरकार दलितों और वंचितों के उत्थान के लिए कई योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।"
इस अवसर पर मोदी ने संत रविदास जन्मस्थली मंदिर में दर्शन-पूजन भी किया। इस अवसर पर कई राजनीतिक नेता और संत मौजूद थे।