आईसीआईसीआई बैंक के मैनेजर पर करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप
- In मुख्य समाचार 28 Feb 2024 4:09 PM IST
एक महिला ने आईसीआईसीआई बैंक के ब्रांच मैनेजर पर उसके खाते से करोड़ों रुपये निकालने का आरोप लगाया है। महिला का नाम श्वेता शर्मा है और वो अमेरिका से लौटकर भारत आई थीं। उन्होंने अपने अमेरिकी बैंक खाते से 13.5 करोड़ रुपये आईसीआईसीआई बैंक के खाते में ट्रांसफर किए थे। उनका आरोप है कि बैंक मैनेजर ने उनके खाते से पैसे निकालने के लिए फर्जी खाते खोले, उनके जाली दस्तखत किए, उनके नाम पर डेबिट कार्ड और चेक बुक जारी करवाए।
श्वेता शर्मा और उनके पति कई दशकों तक अमेरिका और हांगकांग में रहने के बाद 2016 में भारत लौटे थे। एक दोस्त के ज़रिए उनकी मुलाकात एक बैंकर से हुई। इस दोस्त ने श्वेता और उनके पति को सलाह दी कि अमेरिकी बैंक में पैसा जमा रखने की ब्याज़ दर काफ़ी कम है। ऐसे में वे अपना पैसा भारत में जमा कर सकते हैं क्योंकि यहां एफ़डी करने पर 5.5 से छह फीसद के हिसाब से ब्याज़ मिल सकता है।
श्वेता शर्मा ने 2019 में ICICI बैंक में NRI अकाउंट खोला और अमेरिकी बैंक खाते से पैसे ट्रांसफर करना शुरू किया। दिसंबर 2023 तक उन्होंने करीब 13.5 करोड़ रुपये जमा कर दिए थे।
जनवरी 2024 में श्वेता शर्मा को पता चला कि उनके सभी फिक्स्ड डिपॉजिट गायब हैं और जमा राशि पर ढाई करोड़ रुपये का ओवरड्राफ्ट भी लिया गया था। उन्होंने बैंक के अधिकारियों से शिकायत की।
आईसीआईसीआई बैंक ने धोखाधड़ी की बात स्वीकार की है और कहा है कि मामले की जांच की जा रही है। बैंक ने आरोपी मैनेजर को निलंबित कर दिया है और दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) में शिकायत दर्ज कराई है।