सेना का माइक्रो एयरक्राफ्ट गया में क्रैश, पायलट बाल-बाल बचे
- In मुख्य समाचार 5 March 2024 1:49 PM IST
गया जिले के बोधगया थाना क्षेत्र अंतर्गत बगदाहा गांव में आज 5 मार्च 2024 को सेना का माइक्रो एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। इस घटना में दोनों पायलट बाल-बाल बच गए।
ग्रामीणों का कहना है कि बगदाहा गांव में सेना का माइक्रो एयरक्राफ्ट का इंजन अचानक फेल हो जाने के कारण क्रैश होकर खेत में गिर गया। एयरक्राफ्ट पर दो पायलट सवार थे। ग्रामीणों ने बताया कि माइक्रो एयरक्राफ्ट का प्रशिक्षण देने के लिए दो पायलट गया के ओटीए से उड़ान भरे थे। जैसे ही एयरक्राफ्ट बोधगया के बगदाहा गांव के पास पहुंचा, अचानक तेज आवाज के साथ जा गिरा। उस दौरान थोड़ी देर के लिए गांव के ग्रामीणों के बीच अफरातफरी मच गई। गिरने के बाद सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
घटना की सूचना के बाद घटनास्थल पर सेना के अधिकार पहुंच गए। फिलहाल क्षतिग्रस्त एयरक्राफ्ट को प्लास्टिक कवर से ढक कर वापस कैंप ले जाने की तैयारी में जुट गए है।
घटना आज 5 मार्च 2024 को गया जिले के बोधगया थाना क्षेत्र अंतर्गत बगदाहा गांव में हुई। सेना का माइक्रो एयरक्राफ्ट इंजन फेल होने के कारण क्रैश हो गया। एयरक्राफ्ट पर सवार दो पायलट बाल-बाल बच गए। माइक्रो एयरक्राफ्ट का प्रशिक्षण देने के लिए दो पायलट गया के ओटीए से उड़ान भरे थे। घटना की सूचना के बाद घटनास्थल पर सेना के अधिकार पहुंच गए।
क्षतिग्रस्त एयरक्राफ्ट को प्लास्टिक कवर से ढक कर वापस कैंप ले जाने की तैयारी में जुट गए है।