Home > मुख्य समाचार > दिल्ली मेट्रो को मिली सौगात, दो नए कॉरिडोर को मंजूरी

दिल्ली मेट्रो को मिली सौगात, दो नए कॉरिडोर को मंजूरी

दिल्ली मेट्रो को मिली सौगात, दो नए कॉरिडोर को मंजूरी

केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को...PS

केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को दिल्ली मेट्रो के दो नए कॉरिडोर को मंजूरी दे दी। इनमें से एक कॉरिडोर लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक तक होगा और दूसरा इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ तक।


लाजपत नगर-साकेत जी ब्लॉक का कॉरिडोर 8.4 किलोमीटर लंबा होगा और इसमें 8 स्टेशन होंगे। यह लाइन दिल्ली मेट्रो के मौजूदा पिंक लाइन से जुड़ेगी। इस कॉरिडोर के बनने से दक्षिण दिल्ली के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी।


इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ का कॉरिडोर 12.4 किलोमीटर लंबा होगा और इसमें 10 स्टेशन होंगे। यह लाइन दिल्ली मेट्रो के मौजूदा ब्लू लाइन से जुड़ेगी। इस कॉरिडोर के बनने से उत्तर दिल्ली के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी।


दोनों कॉरिडोर का काम मार्च 2029 तक पूरा कर लिया जाएगा। इनकी अनुमानित लागत 8399 करोड़ रुपये है। इनके बनने से दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क और मजबूत होगा और दिल्लीवासियों को आवागमन में और भी सुविधा होगी।

Share it
Top