Public Khabar

कोलकाता एयरपोर्ट पर टकराए इंडिगो और एयर इंडिया के विमान, बड़ा हादसा टला

कोलकाता एयरपोर्ट पर टकराए इंडिगो और एयर इंडिया के विमान, बड़ा हादसा टला
X

बुधवार को कोलकाता एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा टल गया। इंडिगो एयरलाइंस के विमान का पंख एयर इंडिया के एक एयरक्राफ्ट के पंख से जा टकराया। यह घटना तब हुई जब इंडिगो की फ्लाइट टैक्सी वे से गुजर रही थी। टक्कर में इंडिगो विमान के विंगलेट (पंख का सिरा) क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि एयर इंडिया के विमान को मामूली नुकसान हुआ। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।


जानकारी के अनुसार, इंडिगो का विमान 6E-223 बेंगलुरु से कोलकाता आ रहा था। विमान ने लैंडिंग के लिए एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से मंजूरी का इंतजार करते हुए टैक्सी वे पर पार्क किया था। इसी दौरान, एयर इंडिया का विमान AI-864 दिल्ली से कोलकाता पहुंचा और टैक्सी वे से टेक-ऑफ के लिए रनवे की ओर बढ़ रहा था।


इंडिगो विमान के विंगलेट और एयर इंडिया विमान के पंख के बीच टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि इंडिगो विमान का विंगलेट क्षतिग्रस्त हो गया। एयर इंडिया विमान को भी मामूली नुकसान हुआ।


हादसे के बाद दोनों विमानों को रोक दिया गया। इंडिगो विमान के यात्रियों को बस से टर्मिनल तक ले जाया गया। एयर इंडिया विमान के यात्रियों को भी दूसरे विमान से भेजा गया।


एयरलाइन कंपनियों और एयरपोर्ट अथॉरिटी ने घटना की जांच शुरू कर दी है। एटीसी की भूमिका भी जांच के दायरे में है।

Next Story
Share it