गुरुग्राम के संयुक्त पुलिस आयुक्त राजेश दुग्गल हटाए गए, पंचकूला भेजे गए
- In मुख्य समाचार 29 March 2024 2:33 PM IST
भाजपा सांसद सुनीता दुग्गल के...PS
भाजपा सांसद सुनीता दुग्गल के पति राजेश दुग्गल को गुरुग्राम के संयुक्त पुलिस आयुक्त के पद से हटा दिया गया है। उन्हें गुरुग्राम से हटाकर पंचकूला हेडक्वार्टर भेजा गया है। चुनाव आयोग को शिकायत मिलने के बाद उनका तबादला किया गया है।
चुनाव आयोग को शिकायत मिली थी कि राजेश दुग्गल अपनी पत्नी सुनीता दुग्गल, जो सिरसा से भाजपा सांसद हैं, के चुनाव प्रचार में शामिल हो रहे थे। आयोग ने इस शिकायत को गंभीरता से लिया और प्रदेश सरकार को निर्देश दिया कि दुग्गल का तुरंत तबादला कर दिया जाए।
चुनाव आयोग की सलाह के बाद प्रदेश गृह सचिव ने बृहस्पतिवार देर रात आदेश जारी किए थे।
राजेश दुग्गल 2022 में गुरुग्राम के संयुक्त पुलिस आयुक्त नियुक्त किए गए थे। वह इससे पहले करनाल के पुलिस अधीक्षक भी रह चुके हैं।