Home > मुख्य समाचार > बागपत धमाके के घायल परिजनों का आरोप - जिला अस्पताल में नहीं मिल रहा सही इलाज, बाहर से मंगवानी पड़ रही दवाइयां

बागपत धमाके के घायल परिजनों का आरोप - जिला अस्पताल में नहीं मिल रहा सही इलाज, बाहर से मंगवानी पड़ रही दवाइयां

बागपत धमाके के घायल परिजनों का आरोप - जिला अस्पताल में नहीं मिल रहा सही इलाज, बाहर से मंगवानी पड़ रही दवाइयां

बागपत में हुए विस्फोट में घायल...PS

बागपत में हुए विस्फोट में घायल हुए साहिब और वाहिद का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं, शुक्रवार को इनके परिजनों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल में इनका सही इलाज नहीं किया जा रहा है और उन्हें बाहर से दवाइयां मंगवानी पड़ रही हैं।


साहिब और वाहिद बागपत के बावली गांव के पास हुए विस्फोट में घायल हो गए थे। उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।


परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में डॉक्टर और नर्स मरीजों की ठीक से देखभाल नहीं करते हैं। दवाइयां भी अस्पताल में उपलब्ध नहीं हैं, जिसके कारण उन्हें बाहर से मंगवानी पड़ रही हैं।


इसके अलावा, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अस्पताल में साफ-सफाई का भी ध्यान नहीं रखा जाता है।


साहिब के भाई, मोहम्मद ने कहा, "मेरे भाई को गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन अस्पताल में उनका इलाज ठीक से नहीं हो रहा है। डॉक्टर और नर्स कभी-कभी ही दिखाई देते हैं। दवाइयां भी हमें बाहर से मंगवानी पड़ रही हैं।"


वाहिद के पिता, अब्दुल कलाम ने भी इसी तरह के आरोप लगाए। उन्होंने कहा, "मेरे बेटे को भी उचित इलाज नहीं मिल रहा है। अस्पताल में व्यवस्थाएं बहुत खराब हैं।"


परिजनों ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि वह इस मामले की जांच करवाए और अस्पताल में व्यवस्थाओं में सुधार लाए।


जिला अस्पताल के प्रशासन ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।


अस्पताल के अधीक्षक, डॉक्टर बी.एस. त्यागी ने कहा कि मरीजों का इलाज पूरी तरह से निःशुल्क और बेहतरीन तरीके से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में सभी दवाइयां उपलब्ध हैं और साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जाता है।

Share it
Top