Public Khabar

कर्नलगंज में रिटायर्ड अपर जिलाधिकारी पर मारपीट और प्रताड़ना का आरोप, पत्नी ने की शिकायत

कर्नलगंज में रिटायर्ड अपर जिलाधिकारी पर मारपीट और प्रताड़ना का आरोप, पत्नी ने की शिकायत
X

कर्नलगंज थाना क्षेत्र के एलनगंज की रहने वाली मधु सिंह पटेल ने अपने पति और रिटायर्ड अपर जिलाधिकारी पर मारपीट और प्रताड़ना का आरोप लगाया है। मधु का कहना है कि उनके पति ने पहले अपनी पत्नी की मृत्यु के बाद उनसे शादी की थी। शादी के बाद से ही उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है।


मधु सिंह पटेल ने बताया कि उनके पति द्वारा लगातार उन पर अत्याचार किए जा रहे हैं। उनका मकान की लाइट कटवा दिया गया है और प्रभाव के बल पर लाइट का कनेक्शन भी नहीं जोड़ने दिया जा रहा है। उनका आरोप है कि उन्हें मानसिक रूप से अस्वस्थ दिखाने का भी प्रयास किया जा रहा है और प्रॉपर्टी में कोई भी हिस्सा नहीं दिया जा रहा है।


इस मामले में मधु सिंह पटेल ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल, डीजीपी, मानवाधिकार आयोग, महिला आयोग से लेकर पुलिस कमिश्नर तक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। सोमवार को वह कचहरी भी पहुंची थीं।


यह मामला कर्नलगंज पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही उचित कार्रवाई करने का दावा कर रही है।

Next Story
Share it