Home > मुख्य समाचार > बिहार में BJP-JDU के बीच चुनावी गठबंधन, ऐसे होगा सीटों का बंटवारा

बिहार में BJP-JDU के बीच चुनावी गठबंधन, ऐसे होगा सीटों का बंटवारा

बिहार में BJP-JDU के बीच चुनावी गठबंधन, ऐसे होगा सीटों का बंटवारा

शुक्रवार की शाम जदयू अध्यक्ष...Anonymous

शुक्रवार की शाम जदयू अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं भाजपा अध्यक्ष श्री अमित शाह ने बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस करके सीट बंटवारे की घोषणा की है। दोनों पार्टियां बराबर संख्या की सीटों पर चुनाव लड़ेंगीं, हालांकि अभी इस बात की घोषणा नहीं की गई है कि दोनों पार्टियां किन सीटों पर चुनाव लड़ेगी ।उम्मीद है इसकी घोषणा कुछ दिनों में कर दी जाएगी।

अमित शाह ने कहा कि 2019 का चुनाव पीएम मोदी की अध्यक्षता में लड़ा जाएगा और शाह ने यह भी दावा किया है कि आगामी चुनाव में एनडीए पहले से ज्यादा सीट पर जीत हासिल करेगी।

उपेंद्र कुशवाहा के बारे में अमित शाह ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा एवं रामविलास पासवान दोनों को साथ रखा जाएगा। एनडीए में नए साथी आने से सीटों की संख्या घटाई गई है किंतु सभी साथियों को सम्मानित सीट दी जाएगी।

सीट बंटवारे की चर्चा के लिए नीतीश कुमार का दिल्ली पहुंचना आगामी चुनाव के लिए अहम माना जा रहा है।

Share it
Top