Home > मुख्य समाचार > गंगा यात्रा ने किया वाराणसी जिले में प्रवेश, डिप्टी सीएम केशव मौर्या कर रहे हैं नेतृत्व
गंगा यात्रा ने किया वाराणसी जिले में प्रवेश, डिप्टी सीएम केशव मौर्या कर रहे हैं नेतृत्व
- In मुख्य समाचार 28 Jan 2020 4:46 PM IST
मां गंगा की निर्मलता, अविरलता...Anonymous
मां गंगा की निर्मलता, अविरलता और स्वच्छता के लिए आम जन-मानस जागरूकता के उद्देश्य से 27 जनवरी को बलिया से शुरू हुई गंगा यात्रा वाराणसी की सीमा में प्रवेश कर चुकी है. गंगा यात्रा जब मार्कण्डेय महादेव धाम कैथी के पास स्थित रजवाड़ी पहुंची तो उसका भव्य स्वागत किया गया. गंगा यात्रा का नेतृत्व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और केंद्रीय मंत्री व चंदौली के सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय कर रहे हैं.
रजवाड़ी में स्कूली बच्चों की मानव श्रृंखला ने गंगा यात्रा में शामिल सभी लोगों का हर हर महादेव के उद्घोष से स्वागत किया. गंगा यात्रा यहां से कुछ ही देर में कैथी होते हुए वाराणसी शहर में स्थित राजघाट पहुंचेगी, जहां एक जनसभा का आयोजन किया गया है. बुधवार सुबह यह यात्रा अस्सी घाट से शुरू होकर रामनगर-चुनार होते हुए मिर्जापुर जिले में प्रवेश करेगी.