पाकिस्तान लैंडिंग के पहले विमान हुआ क्रैश, 100 से अधिक के मारे जाने की आशंका

karachi international airport, pakistan news, breaking news, pakistan international airlines. pia, jinnah international airport karachi, pakistan airlines,
X
प्लेन क्रैश डेमो पिक

पाकिस्तान के कराची से दुखद खबर है. यहां पाकिस्तान की राष्ट्रीय एयरलाइन कंपनी पीआईए का विमान लैंडिंग से ठीक पहले क्रेश हो गया है. इस क्रैश में 100 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है. लम्बे लॉकडाउन के खोले जाने के बाद पाकिस्तान में बीते शनिवार से फ्लाइट्स शुरू की गईं थीं. पाकिस्तान की कमर्शियल कैपिटल कहे जाने वाले कराची शहर में हुए इस हादसे के बाद क्रैश साईट से काला धुआँ निकलता हुआ देखा जा रहा है. पाकिस्तान सरकार ने अभी आधिकारिक तौर पर अब तक इस हादसे में मरने या घायल होने वालों से जुड़ी कोई सूचना नहीं दी है.


पीआईए के स्पोक्सपर्सन अब्दुल सत्तार ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि फ्लाइट A-320, 98 पैसेंजर्स को लेकर जा रही थी. फ्लाइट लाहौर से कराची के लिए उड़ी थी और कराची के मलीर इलाके में मॉडल कॉलोनी के पास जिन्ना गार्डन इलाके में क्रैश कर गई. विमान के गिरने से कई मकानों में आग लग गई और काला धुंआ कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था.


एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल के अनुसार कराची में क्रैश हुआ प्लेन एक चीनी कंपनी से लीज पर लिया गया था. यह विमान 15 वर्ष पुराना बताया जा रहा है. यह भी बताया जा रहा है कि विमान का लैंडिंग गियर न खुल पाने की वजह सके यह हादसा हुआ है.



Tags:
Next Story
Share it