शोर न मचाएं, सो रही सरकार, काशी में प्रदूषण का स्तर खतरे के पार

प्रदूषण का मुख्य कारण है शहर में चारो तरफ चल रहा निर्माण कार्य. इसके चलते उड़ने वाली धूल लोगों को सांस का रोगी बना रही है. निर्माण कार्य की जगह पर धूल उड़ने से रोकने के लिए लगातार पानी का छिडकाव होना चाहिए, जिसे करने में ठेकेदार लगातार कोताही बरत रहे हैं. इसी का नतीजा है कि पिछले तीन सालों में वाराणसी में दमे के रोगियों की संख्या में लगतार इजाफा हुआ है.

शोर न मचाएं, सो रही सरकार, काशी में प्रदूषण का स्तर खतरे के पार
X
0
Tags:
Next Story
Share it