LIVE: लखनऊ की सरजमीं पर प्रियंका का सियासी आगाज, रोड शो शुरू

priyanka gandhi, rahul gandhi, congress, politics, indian national congress, modi, sonia gandhi, raj babbar, indira, priyanka didi, Lucknow, Roadshow,
X

कांग्रेस की जनरल सेक्रेटरी बनाए बनाए जाने के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा पहली बार यूपी की राजधानी लखनऊ पहुँचीं हैं. उन्होंने अपने दौरे की शुरुआत एक मेगा रोड शो के साथ की है. आज उन का यह सियासी आगाज है. रोड शो सुबह 11 बजे से शुरू हुआ. प्रियंका गांधी ज्योतिरादित्य सिंधिया और राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ दोपहर करीब 11 बजे लखनऊ के अमौसी एयर पोर्ट से रोड शो शुरू किया. यहां स्वागत के बाद उनको जुलूस की शक्ल में कांग्रेस मुख्यालय तक पहुंचाया जाएगा. रोड शो शहीद पथ तिराहे से अवध चौराहा, आलमबाग, नत्था होटल तिराहा, हुसैनगंज चौराहा, बर्लिंगटन चौराहा, लाल बाग तिराहा, हजरत गंज चौराहा से राज भवन होते हुए कांग्रेस कार्यालय पहुंचेगा. लगभग 15 किमी लंबा यह रोड शो 4 घंटे से ज्यादा समय तक चलेगा. इस रोड शो को देखने के लिए लखनऊ वासी और कांग्रेस समर्थक सडक के दोनों ओर जमे हुए हैं. लोगों की भीड़ देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.


नीचे वीडियो पर क्लिक कर देखें रोड शो का लाइव प्रसारण





Tags:
Next Story
Share it