Home > मुख्य समाचार > देव दीपावली पर वाराणसी में ऐसी रहेगी ट्रैफिक और पार्किंग की व्यवस्था

देव दीपावली पर वाराणसी में ऐसी रहेगी ट्रैफिक और पार्किंग की व्यवस्था

devdeepawali, varanasi,banaras, benaras, india, incredibleindia, ganges, lonelyplanetindia, indiaphotoproject, undiscovered, ganga, festivaloflights, clouds, meadow, holyriver, kashivishwanath, thetravelography, travelquotes, indianblogger, solotraveler, bloggersmeet, instatraveller,

वाराणसी. शुक्रवार...Public Khabar

वाराणसी. शुक्रवार को काशी में कार्तिक पूर्णिमा स्नान और देव दीपावली के के चलते गंगा नदी के समस्त घाटों विशेषकर दशाश्वमेध घाट, शीतला घाट, अस्सी घाट, केदारघाट, सिंधिया घाट, राजघाट व पंचगंगा घाट आदि पर अत्यधिक भीड़ रहती है. इस भीड़ को ध्यान में रखते हुए आम पब्लिक के लिए ट्रैफिक सुगम बनाने के इरादे से जगह जगह ट्रैफिक, ब्लाक और पार्किंग करने के किये जाने का निर्णय लिया गया है.


चन्दौली, रामनगर से पड़ाव होकर राजघाट पुल से आने वाले व्हीकल्स को राजघाट पुलिस पिकेट से मोड़कर उन व्हीकल्स की पार्किंग बसन्ता डिग्री कालेज ग्राउण्ड में किया जायेगा.

गोलगड्डा, कज्जाकपुरा की तरफ से भदऊॅं चुंगी की तरफ आने वाले व्हीकल्स को भदऊ चुंगी पर रोककर उनकी पार्किंग

1.भदऊॅं रेलवे कालोनी के खाली स्थान

2. कज्जाकपुरा के पास स्थित संक्रामक रोग अस्पताल परिसर

3. नेशनल इण्टर कालेज आदमपुर के ग्राउण्ड में किया जायेगा.


विशेश्वरगंज होकर मच्छोदरी होकर भैंसासुर घाट की तरफ जाने वाले व्हीकल्स को मछोदरी पर रोककर उनकी पार्किंग मच्छोदरी पार्क में किया जायेगा.

लहुराबीर से मैदागिन होते हुए गोदौलिया की तरफ जाने वाले व्हीकल्स को मैदागिन पर रोककर उनकी पार्किंग टाउन हाल परिसर में किया जायेगा.

लहुराबीर से बेनिया होते हुए रामापुरा की तरफ जाने वाले व्हीकल्स को बेनियाबाग पर रोककर उनकी पार्किंग

1. बेनियाबाग पार्क

2.क्वींस कालेज मैदान

3. सम्पूर्णानन्द सस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में किया जायेगा.


लहुराबीर से गोदौलिया की तरफ जाने वाले प्रशासनिक एवं न्यायिक अधिकारियों के व्हीकल्स को लक्सा पर रोककर उनकी पार्किंग सनातन धर्म इण्टर कालेज के ग्राउण्ड में किया जायेगा.

गुरूबाग से लक्सा होकर रामापुरा की तरफ जाने वाले व्हीकल्स को लक्सा पर रोककर उनकी पार्किंग

1. मजदा सिनेमा ग्राउण्ड

2. ईश्वर टावर का बेसमेन्ट

3. पी0डी0आर0 माल का बेसमेन्ट

4. जयनारायण इण्टर कालेज के मैदान में किया जायेगा.


कमच्छा से थाना भेलूपुर होते हुए अस्सी घाट की तरफ जाने वाले एवं ब्राडवे तिराहे से अस्सी घाट की तरफ जाने वाले व्हीकल्स को रोककर उनकी पार्किंग

1. बाबा कीनाराम मंदिर के सामने से लेकर आचार्य रामचन्द्र शुक्ल चैराहे तक सड़क के दोनों तरफ

2. एग्लो बंगाली इण्टर कालेज भेलूपुर के ग्राउण्ड में कराया जायेगा.

बीएचयू मालवीय गेट की तरफ से आने वाले व्हीकल्स को अस्सी तिराहे से आगे रोककर उनकी पार्किंग अस्सी तिराहा से आगे काली मंदिर से दुर्गा कुण्ड रोड पर किया जायेगा.

देव दीपावली के कार्यक्रम के दौरान निम्नलिखित स्थानों को नो-व्हीकल जोन घोषित किये जाने का भी निर्णय लिया गया हैः-


1.भदऊचुंगी से लेकर भैंसासुर घाट तक.

2.मैदागिन से लेकर गोदौलिया, सोनारपुरा, रामापुरा व बेनियाबाग तक.

3.अग्रवाल तिराहा से अस्सीघाट तक व बैंक आफ बड़ौदा तिराहा से अस्सी घाट तक.


यह यातायात/रोक/पार्किंग व्यवस्था दिनांकः 23.11.2018 को प्रातः 03.00 बजे से 10.00 बजे तक एवं सायं 15.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक प्रभावी रहेगा.


Tags:    
Share it
Top