Home > मुख्य समाचार > TRAI के हस्तक्षेप के बाद रिलायंस जियो ने लांच किया ये नया रिचार्ज पैक

TRAI के हस्तक्षेप के बाद रिलायंस जियो ने लांच किया ये नया रिचार्ज पैक

TRAI के हस्तक्षेप के बाद रिलायंस जियो ने लांच किया ये नया रिचार्ज पैक

नई दिल्ली. देश भर के टेलीकॉम...Public Khabar

नई दिल्ली. देश भर के टेलीकॉम उपभोक्ताओं द्वारा 28 दिन की वैलिडिटी पर सवाल खड़े करने के बाद, इस वर्ष की शुरुआत में भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने दूरसंचार कंपनियों को 30 दिन की वैधता के साथ प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज योजना देने को कहा था।

इसके बाद टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए 259 रुपये में एक कैलेंडर महीने की वैधता वाली रिचार्ज योजना पेश की है।

जियो कैलेंडर महीने की वैधता वाली प्रीपेड योजना लेकर आने वाली पहली दूरसंचार कंपनी है। जियो की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 259 रुपये की यह रिचार्ज योजना 1.5जीबी दैनिक डेटा और असीमित कॉलिंग सुविधाओं के साथ आती है। इसकी वैधता पूरे एक कैलेंडर महीने की है, फिर चाहे महीने में 30 दिन हों या 31 दिन।

कंपनी ने कहा कि इस तरह एक वर्ष में रिचार्ज की संख्या केवल 12 होगी और योजना हर महीने की उसी तारीख को दोहराई जाती है जिस तारीख पर पहली बार रिचार्ज किया गया हो।

Share it
Top