VIDEO: इन प्रस्तावों को यूपी कैबिनेट की बैठक में मिली मंजूरी
- In मुख्य समाचार 20 Nov 2018 3:20 PM IST
लखनऊ.सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कैबिनेट की साप्ताहिक बैठक बुलाई. कैबिनेट बैठक में सरकार की तरफ से 10 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है.
उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के परिसर में गुरू श्री गोरखनाथ शोध पीठ के निर्माण पर मंजूरी प्रदान की. यह शोध पीठ गोरखपुर विश्वविद्यालय के पुराने कॉमर्स डिपार्टमेंट की जर्जर बिल्डिंग को गिराकर बनेगा.
सिंगल और मल्टीस्क्रीन सिनेमाघरों को प्रोत्साहन के लिए दिए जाने वाले अनुदान की प्रक्रिया निर्धारण के प्रस्ताव को मिली मंजूरी.
बायो एनर्जी कार्यक्रम के लिए मेसर्स सनलाइट फ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड को लेटर ऑफ कम्फर्ट देने का प्रस्ताव पास,1500 करोड़ से ज्यादा का निवेश करेगी कंपनी, 1.75 लाख लीटर प्रतिवर्ष ग्रीन फ़्यूल बनाएगी कंपनी.
सीतापुर में 1500 करोड़ से ज्यादा की लागत के ग्रीन फ्यूल प्रॉडक्शन प्लांट से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी. इस ग्रीन फ्यूल प्रॉडक्शन प्लांट में 500 मीट्रिक टन गन्ने और गेहू का वेस्ट से बॉयो एनर्जी प्रॉडक्शन होगा, 1.75 लाख लीटर ग्रीन फ्यूल का उत्पादन होगा.
कुंभ मेले में 3 स्थानों पर निर्माण कराने के प्रस्ताव पर मुहर, वेणीमाधव मंदिर, पंच दिगंबर, अनी अखाड़ा, ब्रह्मचारी अखाड़ा परिसर में शौचालय और कमरों के निर्माण के लिए नगर विकास को दिए गए कुंभ मेला बजट में से 3.21 करोड़ की लागत से ये निर्माण कराए जाएंगे.
5 साल तक के बच्चों में अतिकुपोषण को दूर करने के लिए 'मुख्यमंत्री सुपोषण घर' योजना शुरू करने के प्रस्ताव पर लगी मुहर. 10 अतिपिछड़े जिलों के 28 ब्लॉक में योजना की शुरुआत होगी. योजना की नोडल एजेंसी बाल विकास मंत्रालय होगी.
750 मेगावाट सौर ऊर्जा प्लांट के लिए 10 कंपनियों के चयन और प्रति यूनिट बैंड के प्रस्ताव को मंजूरी. सहकारी चीनी मिलों को किसानों के भुगतान के लिए 2703 करोड़ रुपए की स्टेट गारंटी शुल्क मे छूट देने के प्रस्ताव पर मुहर.
उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने आगामी कुंभ मेले के दृष्टिगत श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 3.21 करोड़ रुपये की लागत से तीन स्थानों पर आवश्यक निर्माण कार्य हेतु मंजूरी प्रदान की.
नीचे वीडियो पर क्लिक कर देखें क्या बताया सूबे के कैबिनेट मंत्री और सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने