पीएम के आने से पहले वाराणसी एयरपोर्ट ने रच दिया इतिहास

Varansi, Varanasi News, Latest Varanasi News, Lal Bahadur Shastri Airport, Babatpur, Prime Minsiter, Narendra Modi, Highwahy
X
फाइल फोटो: विजिलेंस अवेयरनेस वीक के दौरान शपथ लेते वाराणसी एयरपोर्ट के अधिकारीगण

वाराणसी. सोमवार को पीएम नरेन्द्र मोदी अपने 15वें दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं. उनके आने के एक दिन पहले ही रविवार को वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने इतिहास रच दिया है. इस बात की जानकारी एयरपोर्ट के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से दी गई.

रविवार को पहली बार वाराणसी एयरपोर्ट पर एक दिन में पैसेंजर्स की आवाजाही का आंकडा 10 हजार के पार पहुंच गया. आंकड़ों के हिसाब से यह वाराणसी एयरपोर्ट के लिए बड़ी उपलब्‍धि है.

यह भी संयोग ही है कि अपने इस दौरे पर प्रधानमंत्री बाबतपुर से वाराणसी शहर तक बने हाईवे का लोकार्पण भी करने जा रहे हैं. इस हाईवे के बन जाने से एयरपोर्ट जाना और वहां से आना काफी आसान हो जाएगा. स्वच्छता के मामले में वाराणसी का लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहले ही देश में नंबर वन बन चुका है.


फाइल फोटो: स्वच्छता मिशन का नेतृत्व करते हुए एयरपोर्ट डायरेक्टर अनिल कुमार राय


एक दिलचस्प आंकडा यह भी है कि साल 2013-14 के मुकाबले अब वाराणसी एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स की संख्या में लगभग चार गुना की बढ़ोतरी हुई है. जहां 2013-14 में महज 8 लाख पैसेंजर्स की आवाजाही थी, वहीं अब ये संख्या बढ़कर 30 लाख से ऊपर पहुंच चुकी है.

वाराणसी एयरपोर्ट डायरेक्टर अनिल कुमार राय के मुताबिक़ वाराणसी एयरपोर्ट को नाईट ऑपरेशंस की परमिशन भी मिल चुकी है. वाराणसी एयरपोर्ट से लगातार नये रूट्स डायरेक्ट फ्लाइट की सुविधा शुरू की जा रही है. इससे न केवल वाराणसी से आना-जाना आसान हुआ है बल्कि पूर्वांचल के पैसेंजर्स के लिए एयरपोर्ट काफी सुविधाजनक साबित हो रहा है. जल्द ही देश के अन्य रूट्स पर डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने की योजना है.

Tags:
Next Story
Share it