पकड़ा गया JHV SHOOTOUT का एक आरोपी, बिहार भागने की फिराक में था
- In मुख्य समाचार 2 Nov 2018 2:21 PM IST
वाराणसी. पुलिस के लिए किरकिरी बन चुके जेएचवी मॉल शूटआउट और मर्डर में क्राइम ब्रांच को आंशिक सफलता मिली है. वाराणसी पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हत्या के आरपितों में से एक रोहित सिंह को सारनाथ रेलवे स्टेशन के पास से अरेस्ट किया है. अपनी गिरफ्तारी के समय रोहोत बिहार भागने की फिराक में था. रोहित पर पुलिस ने 25 हजार का पुरस्कार पहले की घोषित किया था. माना जा रहा हा कि रोहित ने ही मुख्य आरोपी आलोक उपध्याय, ऋषभ और कुंदन को मॉल में बिना चेकिंग के मेन गेट से एंट्री करने में मदद की थी. रोहित इस हत्याकांड की साजिश में शामिल था. वहीं पुलिस 25-25 हजार के इनामी आलोक, ऋषभ, कुंदन की तलाश में लगी हुई है.
जेएचवी मॉल में फायरिंग के मामले में कई जानकारियां हाथ लगी थीं. मॉल से जुड़े कर्मचारियों ने बताया कि आलोक उपाध्याय अपने दो साथियों के साथ आया था. मॉल में आने के बाद रोहित भी उन लोगों के साथ हो लिया. रोहित मॉल में ही फ्लाईंग मशीन के स्टोर में काम करता है. साजिश के तहत रोहित ने स्टोर में लगे सीसी कैमरे को भी ऑफ कर दिया था. इस बीच प्रशांत ने आलोक को देख लिया. नजर बचाकर प्रशांत प्यूमा के स्टोर से निकलकर दूसरे स्टोर में जाकर छिप गया. इस बीच आलोक अपने साथियों के साथ प्यूमा में घुसा. वहां पर काम करने वाले हिमांशु पांडेय से प्रशांत के बारे में पूछा. हिमांशु पहले से पूरे मामले को जानता था इसलिए वह आलोक को समझाने लगा. इस बीच सभी स्टोर से बाहर आ गए. अचानक आलोक और उसके साथियों ने पिस्टल निकाल लिया और कमर में सटाकर बोले, तू बहुत पक्ष लेता है इसलिए चल आज पहले तूझे ही निबटाते हैं. इस बीच यूवीकैन स्टोर में काम करने वाले विशाल की नजर पड़ गई. वह आलोक और उसके साथियों से उलझ गया. आलोक को उसने जमीन पर पटक दिया. इस बीच आलोक के साथ बाहर की ओर भागे. इस बीच गोली चल गई. विशाल ने आलोक के हाथ से पिस्टल छीन ली. इस बीच अचानक आलोक के साथी वापस आए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. विशाल और गोपी समेत अन्य कर्मचारी यूवीकैन के स्टोर में भागे. आलोक और उसके साथी अंदर की ओर आए और विशाल पर गोली दागनी शुरू कर दी. गोलीबारी की जद में गोपी, संजय, विशाल, चंदन आ गए. ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने के बाद आलोक व उसके साथी भाग निकले. सुनील और गोपी की सीने में गोली लगने से मौत हो गई जबकि चंदन व विशाल की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है.
जेएचवी कांड पर सीएम जता चुके हैं नाराजगी
जेएचवी मॉल में बुधवार को हुए शूटआउट में दो लोगों की हत्या के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने चेतावनी देते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में अपराध किसी हाल में स्वीकार नहीं होगा. उन्होंने अधिकारियों को लॉ एंड आर्डर दुरूस्त रखने के लिए कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने साफ कहा कि हत्याकांड में शामिल दोषियों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाए. सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वाराणसी के अधिकारियों से जेएचवी हत्याकांड के बाबत जानकारी ली. एसएसपी ने जब सीएम को बताया कि हत्याकांड में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है तब सीएम ने कहा कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी शीघ्र होनी चाहिए. सीएम ने कहा कि प्रवासी भारतीय दिवस आयोजन से पूर्व इस तरह की वारदातें छवि खराब करती है.
इन पर भी है मुकदमा दर्ज
बता दें इस मामले में जेएचवी मॉल के प्रबंधक व पूर्व सांसद जवाहर जायसवाल के पुत्र गौरव जायसवाल, सिक्योरिटी इंचार्ज सुमित कुमार, चंद्रभूषण पांडेय सहायक सिक्योरिटी इंचार्ज के अलावा सभी गार्डों में क्रमशः विनायक पांडेय, प्रेमशंकर राय, अभय सिंह, चंद्रभूषण तिवारी, लल्लन सिंह, पुन्यमा पांडेय, शीला चतुर्वेदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.