Home > लाइफस्टाइल > एंटरटेनमेंट > सुपर ब्रांड बन जाएंगे विराट-अनुष्का, 2 साल में 1000 CR होगी प्रॉपर्टी
सुपर ब्रांड बन जाएंगे विराट-अनुष्का, 2 साल में 1000 CR होगी प्रॉपर्टी
- In एंटरटेनमेंट 13 Dec 2017 4:05 PM IST
शादी से पहले अपने कई एड के...Editor
शादी से पहले अपने कई एड के जरिए वेडिंग गोल्स को लेकर फैन्स को बेचैन करने वाले कपल की सीक्रेट शादी ग्लैमर वर्ल्ड में साल की सबसे चर्चित खबर है. ना सिर्फ फैन्स बल्कि पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सिर्फ और सिर्फ विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी के चर्चे हैं. पहले से ही अपनी अपीयरेंस और एड्स की बदौलत यंग जेनरेशन का फेवरेट कपल बनी ये जोड़ी अब विज्ञापन वर्ल्ड का भी 'सुपर ब्रांड' बनने वाला है. आइए जानते हैं कैसे ये कपल अगले दो सालों में सुपर ब्रांड बन जाएगा...
शादी के बाद अब एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में भी विराट-अनुष्का की ब्रांड वेल्यू का चेहरा बदलने वाला है. दरअसल, मौजूदा समय का कंज्यूमर विराट-अनुष्का की जोड़ी को हर नए अंदाज में एक साथ देखना चाहता है. यह कहना गलत नहीं होगा कि ये जोड़ी अब एक तरह से विज्ञापन की दुनिया का चेहरा बदलने वाला है. एक्सपर्ट्स की राय में ये स्टार कपल, मॉर्डन, यंग और एडवांस इंडिया को रिप्रजेंट करने वाला चेहरा बन चुका है.
सिलेब्रिटी पावर कपल कहे जाने वाले विराट-अनुष्का दोनों कुल मिलाकर फिलहाल करीब 600 करोड़ रूपये की प्रॉपर्टी के मालिक है. जाने मानें ब्रांड एनालिस्ट शैलेंद्र सिंह ने इंडिया टुडे से कहा कि, ये इंडियन ब्रांड मार्केट के लिए सबसो बड़ा पल माना जा रहा है. विराट-अनुष्का दोनों ही अपने अपने स्थान पर बराबर मशहूर और कामयाब हैं. मैं आसानी से इस बात का अनुमान लगा सकता हूं कि आने वाले दो सालों में इस कपल की नेट वर्थ 1000 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी.'
फिनएप की रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की अनुमानित संपत्ति क 6 करोड़ डॉलर (382 करोड़ रुपये) और 35 करोड़ डॉलर (220 करोड़ रुपये) है.
कभी एड इंडस्ट्री में अपनी पहली एड के लिए 15 से 25 लाख रुपये चार्ज करने वाली अनुष्का अब हर एड शूट के लिए करीब 1.5 करोड़ रुपये चार्ज कर रहीं है. वहीं विराट भी एड शूट के हर एक दिन की अपनी फीस 2.5 से 4 crore को बढ़ाकर 5 करोड़ कर चुके हैं.
कभी एड इंडस्ट्री में अपनी पहली एड के लिए 15 से 25 लाख रुपये चार्ज करने वाली अनुष्का अब हर एड शूट के लिए करीब 1.5 करोड़ रुपये चार्ज कर रहीं है. वहीं विराट भी एड शूट के हर एक दिन की अपनी फीस 2.5 से 4 crore को बढ़ाकर 5 करोड़ कर चुके हैं.
क्रिकेट के अलावा विराट आउटसाइड बिजनेस से भी मोटा मुनाफा कमा रहे हैं. दुबई की एक टेनिस टीम, यूएई रॉयल्स और एक जिम चेन के जरिए भी विराट खूब पैसा कमा रहे हैं.
वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के तेज तर्रार क्रिकेटर विराट भी मनी के मामले में काफी स्ट्रॉन्ग हैं. 18 करोड़ का इनवेस्टमेंट है. विराट के पास अकेले 9 करोड़ की छह लग्जरी कारें हैं.
Tags: #virat anushka