घरवालों की चुगली की पोल खोल गए सलमान, फिर हुआ ये
- In फोटो गैलरी 24 Dec 2017 5:49 PM IST
वीकेंड का वार इस बार धमाकेदार...Editor
वीकेंड का वार इस बार धमाकेदार होने वाला है. सलमान खान सभी कंटेस्टेंट को कहते हैं कि वो ऐसी बात बताने जा रहे हैं जो घर के सदस्यों ने एक दूसरे के बारे में पीठ पीछे बोलीं हैं.
ये सुनकर सभी घरवाले चौंक जाते हैं. लेकिन सबसे बड़ा धमाका तब होता है जब दबंग खान ये कहते हैं कि मैं हर सदस्य को उसके बारे में बोली गई बात बोलूंगा, फिर उस सदस्य को ये पहचानना होगा कि वो सदस्य कौन है और फिर बात बोलने वाले सदस्य के चेहरे पर स्प्रे करना होगा.
सबसे पहले सलमान विकास से कहते हैं कि आपके और प्रियांक के बारे में किसी ने ये बोला है, आप दोनों एक दूसरे का पीछा ही नहीं छोड़ते, क्या दोस्ती है. इसे सुनकर विकास पुनीश के चेहरे पर स्प्रे कर देते हैं.
इसके बाद बारी आती है शिल्पा कि जिनके बारे में किसी ने बोला कि टास्क के दौरान उन्होंने जानबूझ कर अंडा गिराया था. क्योंकि उन्हें सबकी सहानुभूति चाहिए होती है.
ये सुनकर शिल्पा फौरन विकास को पहचान जाती हैं और उनके चेहरे पर स्प्रे कर देती हैं.
इसके बाद नाम आता है हिना का, जिसके लिए किसी ने बोला है, वो बहुत स्मार्ट चीज है मुझे पहले से पता था.
इसे सुनकर हिना ये पहले विकास का नाम लेती हैं, बाद में वो शिल्पा और विकास दोनों के बीच कंफयूज हो जाती है. बिग बॉस के इस एपिसोड के बात कोई दो राय नहीं एक वार घर में जरूर छिड़ेगी.
Tags: #bigg-boss 11
About Public Khabar
Public Khabar Ltd.
33 Farlane Street
25-100 Keilor East,
Australia
Phone & Fax
Phone: 1-800-64-38
Fax: 1-800-64-39