Home > फोटो गैलरी > वि‍रुष्का की पार्टी में नजर नहीं आए ये मेहमान, बिना पत्नी के पहुंचे ये क्रि‍केटर्स

वि‍रुष्का की पार्टी में नजर नहीं आए ये मेहमान, बिना पत्नी के पहुंचे ये क्रि‍केटर्स

इटली में शादी रचाने के बाद...Editor

इटली में शादी रचाने के बाद दिल्ली में रिसेप्शन पार्टी के बाद मुंबई में विराट अनुष्का की ग्रांड रिसेप्शन का ओयाजन देखने को मिला. बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर कई दिग्गज क्र‍िकेटर्स इस पार्टी में शरीक हुए. आइए हम आपको बताते हैं कौन से सिलेब्स नहीं नजर आए अनुष्का विराट की मुंबई रिसेप्शन में और कौन से क्र‍िकेटर्स ने की बिना पत्नी के की सिंगल एंट्री.

टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी विराट की पार्टी का हिस्सा बने. बड़े ही डैशिंग सूट में जडेजा काफी जंच रहे थे लेकिन इस पार्टी में ये क्रिकेटर अपनी पत्नी के बिना ही पहुंचे.
इसके अलावा युवराज सिंह और हरभजन सिंह ने भी इस पार्टी में सिंगल एंट्री की.
वहीं क्रिकेट जगत के मशहूर क्रिकेटर सौरभ गांगुली भी अकेले ह पार्टी में नजर आए. उनकी पत्नी इस रिसेप्शन पार्टी का हिस्सा नहीं बनी.
अपने ट्वीट्स के जरिए धूम मचाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी सिंगल एंट्री की.
पत्नी के बिना एंट्री करने वालों में जयदेव उनादकट, आर अश्विन और चेतेश्वर पुजारा में विराट-अनुष्का की पार्टी में शिरकत करने पहुंचे. तीनों की खिलाड़ी डार्क कलर के सूट में शानदार दिख रहे थे.
हालांकि कि कई किकेटर्स ने अपने हमसफर के साथ ही इस नार्टी में एंट्री की. टीम के पेसर उमेश यादव भी पत्नी के साथ पार्टी में पहुंचे. टीम इंडिया के खिलाड़ियों के पास दक्षिण अफ्रीका टूर से पहले पार्टी करने का ये शानदार मौका है.
महेन्द्र सिंह धोनी भी अपने परिवार के साथ इस पार्टी में पहुंचे.
सचि‍न तेंडुलकर ने इस पार्टी में बेटी और पत्नी के साथ एंट्री की.
इसके अलावा कई बॉलीवुड सिलेब्स भी इस ग्रांड पार्टी से मिसि‍ंग नजर आए, जैसे की अक्षय कुमार
अनुष्का के साथ पीके फिल्म में काम कर चुके आमिर खान भी पार्टी का हिस्सा नहीं बनें.
बता दें मुंबई में आयोजित इस रिसेप्शन पार्टी में विराट और अनुष्का डिजाइनर सब्यसाची की डिजाइनर कलेक्शन में बेहद शानदार दि‍खे.
वहीं आलिया भट्ट भी इस पार्टी में नजर नहीं आईं.

Tags:    
Share it
Top