Home > फोटो गैलरी > सबसे बोल्ड फ़िल्मी टीजर, रागिनी में इंटीमेट होती दिखीं लड़कियां

सबसे बोल्ड फ़िल्मी टीजर, रागिनी में इंटीमेट होती दिखीं लड़कियां

एकता कपूर की अपकमिंग वेब सीरीज...Editor

एकता कपूर की अपकमिंग वेब सीरीज 'रागिनी एमएमस रिटर्न्स' का फाइनल टीजर रिलीज हो गया है'. 6 एपिसोड की सीरीज का ये टीजर अबतक का सबसे बोल्ड टीजर माना जा रहा है. 3 जनवरी से इस का प्रसारण शुरू होगा.

इस वीडियो को बालाजी के ऑफिशि‍यल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. इसमें दो लड़कियों को इंट‍िमेट होते दिखाया गया है. टीजर इतना बाेल्ड है कि इसे आप किसी के साथ बैठकर नहीं देख सकते. वेब सीरीज में एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा लीड रोल में हैं.
इससे पहले भी इस सीरीज के कई टीजर वीडियो सामने आ चुके हैं. एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अकसर अपनी बोल्ड फोटोज शेयर करती रहती हैं.
फिल्म करिश्मा शर्मा के अलावा सिद्धार्थ गुप्ता और रिया सेन भी नजर आएंगे. वहीं निशांत मलकानी और रक्षंदा खान भी साइड रोल प्ले करते दिखेंगे.
इस वेब सीरीज की कहानी दो लड़कियों पर आधारित है. ये दोनों लड़कियां अपने कॉलेज में कुछ असामान्य घटनाओं की गवाह बनती हैं. दोनों इस रहस्य को सुलझाने के लिए एमएमएस सीडी की खोज में लग जाती हैं. इस दौरान क्या क्या घटता है, इसी पर यह वेब सीरीज आगे बढ़ती है.
इसमें मुख्य किरदार निभाने वाली करिश्मा पवित्र रिश्ता और ये है मोहब्बतें जैसे टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं. इस वेब सीरीज को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है. इसके डायरेक्टर हैं सुयश वादवाकर.
2011 में आई फिल्म रागिनी एमएमएस अपने हॉरर के लिए जबकि 2014 में आई रागिनी एमएमएस 2 सनी लियोनी के ग्लैमर के कारण चर्चा में रहा. लेकिन रागिनी एमएमएस रिटर्न्स अपनी हीरोइन करिश्मा शर्मा के हॉटनेस के कारण सुर्खियों में बना हुआ है.


Tags:    
Share it
Top