Home > फोटो गैलरी > विराट-अनुष्का को हॉलिडे के लिए मिला स्पेशल इनवाइट, जा सकते हैं श्रीलंका

विराट-अनुष्का को हॉलिडे के लिए मिला स्पेशल इनवाइट, जा सकते हैं श्रीलंका

न्यूली मैरिड कपल विराट कोहली...Editor

न्यूली मैरिड कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इन दिनों अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालर क्वॉलिटी टाइम बिता रहे हैं. ऐसे में खबर आ रही है कि ये दोनों हॉलिडे के लिए श्रीलंका जा सकते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीलंका के खेल मंत्री दयासिरी जयासेकरा ने स्टार कपल को श्रीलंका में छुटिट्यां बिताने के लिए आमंत्रित किया है.
वे चाहते हैं कि विराट अपनी पत्नी अनुष्का के साथ कुछ दिन खूबसूरत आइलैंड में बिताए. शादी के बाद दोनों श्रीलंका नहीं गए हैं. बता दें, श्रीलंका के खेल मंत्री दयासिरी जयासेकरा कोहली के फॉलोअर हैं.
शादी से पहले विरुष्का श्रीलंका गए थे. उस दौरान प्लांटिंग करते हुए उनकी तस्वीरें सामने आई थीं.
ब्रेक पर चल रहे विराट के साथ कुछ वक्त बिताने के लिए अनुष्का ने फिल्म सुई-धागा की शूटिंग से शॉर्ट ब्रेक लिया. फिल्म में अनुष्का का अलग अवतार देखने को मिलेगा. वह गांव की सीधी-सादी महिला के किरदार में नजर आएंगी. उनके अपोजिट वरूण धवन होंगे.
होली के दिन अनुष्का शर्मा की फिल्म परी रिलीज हुई थी. इसे क्रिटिक्स और दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला. फिल्म ने पांच दिन में अपनी लागत वसूल ली.
इसके अलावा अनुष्का शर्मा फिल्म जीरो में शाहरुख खान और कटरीना कैफ संग नजर आएंगी. जिसमें अनुष्का एक स्ट्रगलिंग साइंटिस्ट बनी हैं.
बता दें, विराट और अनुष्‍का की शादी पिछले साल दिसंबर में इटली में हुई थी. दोनों की यह डेस्टिनेशन वेडिंग कई दिनों तक सुर्खियों में छाई रही.

Tags:    
Share it
Top