सुष्मिता सेन ने बनवाया नया टैटू, फैंस ने की जमकर तारीफ
- In फोटो गैलरी 20 March 2018 1:45 PM IST
एक्ट्रेस सुष्मिता सेना ने भले...Editor
एक्ट्रेस सुष्मिता सेना ने भले ही सिल्वर स्क्रीन से दूरी बना रखी हो, लेकिन वह आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. इन दिनों उनके द्वारा पोस्ट की गई एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. दरअसल, उन्होंने अपनी कमर पर टाइगर का बड़ा सा टैटू बनवाया है. जिसे फ्लॉन्ट करते हुए उन्होंने इंस्टा पर तस्वीर शेयर की है. तभी से ये फोटो इंटरनेट पर चर्चा में आ गई है. फैंस एक्ट्रेस के नए टैटू की तारीफ करते नहीं थक रहे.
ये फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- This is the #tattoo on my back!!!!💋( for all who asked) 😊my #soulspirit is as #enlightened & delicate as a #lotus ...and as #agile & #fierce as a #feline ❤️ it all depends on which side of me you approach! "He's got my back"😉💪❤️ with his eyes WIDE open!!!!😉😄 #sharing an intimate me!!! Love you guys!!!😁😍❤️
एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती हैं. उनकी हर फोटो फैंस को काफी पसंद आती है. सुष्मिता के स्टाइलिश लुक की सोशल मीडिया पर लोग तारीफ करते नहीं थकते.
अक्सर एक्ट्रेस अपने वर्कआउट के वीडियो और पिक्चर्स फैंस के साथ शेयर करती हैं. इसके अलावा वे अपनी बेटियों के साथ फोटोज पोस्ट करती रहती हैं.
सुष्मिता सेन की जिंदगी अपनी बेटियों के इर्द-गिर्द घूमती है. वे अपनी बेटियों से बेहद प्यार करती हैं. एक्ट्रेस अपनी लाइफ को खुलकर एजॉय करती हैं, जिसकी झलक उनके इंस्टा पर देखने को मिलती है.
स्नैपचैट पर बेटियों के साथ मस्ती करते हुए सुष्मिता सेन.