Home > फोटो गैलरी > हजारों पतंगों से रंग-बिरंगा हुआ गुजरात का आसमां, देखें PHOTOS

हजारों पतंगों से रंग-बिरंगा हुआ गुजरात का आसमां, देखें PHOTOS

गुजरात में इन दिनों रंग-बिरंगी...Editor

गुजरात में इन दिनों रंग-बिरंगी पतंगों की धूम मची है. प्रदेश में 29वां इंटरनेशनल KITE फेस्टिवल चल रहा है.

ये फेस्टिवल इसलिए खास है क्‍योंकि इसके लिए केवल देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग यहां आते हैं.
इस बार फेस्टिवल में 44 देशों से आए 150 लोग हिस्‍सा ले रहे हैं. इनमें यूके, दक्षिण कोरिया, न्‍यूजीलैंड, चीन, इंडोनेशिया, मलेशिया आदि देशों के लोग शामिल हैं.
वहीं भारत के 18 राज्‍यों से करीब 100 लोग इसमें भाग ले रहे हैं. अहमदाबाद से भी बड़ी संख्‍या में लोग फेस्टिवल का हिस्‍सा बने हैं.
इस फेस्टिवल की शुरुआत रविवार को हुई है. ये फेस्टिवल 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति के दिन तक चलेगा.
फेस्टिवल की शुरुआत गुजरात के मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी ने साबरमती नदी के किनारे की. इस मौके पर गर्वनर ओ पी कोहली भी मौजूद थे.
आठ दिन तक चलने वाले इस फेस्टिवल में हर शेप और साइज की पतंगें उड़ाई जाती हैं. इस साल भी ऐसी ही तस्‍वीरें सामने आ रही हैं.
हर साल इस फेस्टिवल के दौरान गुजरात में आसमां रंग-बिरंगा दिखाई देता है. लोग जमकर इन तस्‍वीरों को शेयर करते हैं.
गौरतलब है कि अहमदाबाद में ये फेस्टिवल 1989 से मनाया जा रहा है. सरकार की ओर से इस बार ikf.gujarattourism.com पर सारी जानकारी दी जा रही है.


Tags:    
Share it
Top