शाही है डाइनिंग हॉल का लुक, विराट के वेडिंग वेन्यू की INSIDE फोटो
- In फोटो गैलरी 13 Dec 2017 4:44 PM IST
क्रिकेटर विराट कोहली और...Editor
क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी हो चुकी है. कुछ रिपोटर्स में 12 दिसंबर को शादी की बात की जा रही थी. इस बीच फिल्म मैगजीन फिल्मफेयर ने दोनो की शादी की खबर को कन्फर्म किया है. जल्द ही कपल द्वारा इस शादी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट करने की भी खबरें आ रही हैं.साल की सबसे बड़ी शादी कही जा रही अनुष्का और विराट की शादी समारोह में क्या-क्या खास होने वाला है ये हर कोई जानना चाहता है. वेडिंग वेन्यू की सामने आई तस्वीरों को देखकर तो एक बात साफ है कि ये साल की सबसे बड़ी रॉयल वेडिंग है. शाही डायनिंग हॉल से लेकर शानदार पूल तक आइए देखें इस वेडिंग लोकेशन की शानदार तस्वीरें.
इस तस्वीर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस शाही शादी का मेन्यू भी बेहद मजेदार होने वाला है.
बता दें विराट अनुष्का इटली की इस खूबसूरत जगह पर शादी रचाने जा रहे हैं.
Tags: #viratwedsanushka