Home > फोटो गैलरी > शीर लहंगे में प्रिंसेस लग रहीं हैं मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर, देखें PHOTOS

शीर लहंगे में प्रिंसेस लग रहीं हैं मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर, देखें PHOTOS

मिस वर्ल्ड 2018 मानुषी छि‍ल्लर...Editor

मिस वर्ल्ड 2018 मानुषी छि‍ल्लर ने मुंबई में आयोजित एक इवेंट में प्रिंसेस लुक में पहुंचकर सब को हैरान कर दिया. डिज्नी प्रि‍सेंस जैसी नजर आ रहीं मानुषी के इस मोस्ट ब्यूटीफुल अवतार पर सबकी नजरें टिकी रह गईं.

मानुषी छि‍ल्लर इस इवेंट पर गोल्डन, ब्लश्ड मॉर्डन लहंगा ड्रेस में नजर आईं. ये ड्रेस डिजाइनर Shehlaa द्वारा तैयार की गई थी. शेला खान बोल्ड शो स्टॉपर ड्रेसेज डिजाइन करने के लिए इंडस्ट्री में मशहूर हैं.
शीर लहंगा में इस ब्यूटी क्वीन से नजरें हटाना मुश्किल लग रहा है. मानुषी के इस ड्रीमी लुक की हर और चर्चा हो रही है.
रफल्ड टियर्ड लहंगा स्कर्ट के साथ कोरसेट स्टाइल बस्ट‍ियर टॉप और ऑफ शॉल्डर स्लीव्स से सजी इस ड्रेस में मानुषी सेक्सी डिज्नी प्रिंसेस की तरह नजर आईं.
इस शीर फैबरिक ड्रेस के साथ मानुषी ने Isharya द्वारा डिजाइन किए हुए ईयररिंग्स और मैचिंग रिंग को अपनी स्टाइल स्टेटमेंट में शामिल किया.
ग्लिटरिंग ड्रेस के साथ मानुषी के हेयर असेसरी भी कमाल दिखी. डिजाइनर दीपा गुरानी द्वारा डिजाइन किए गए हैड गेयर को मानुषी के सिंपल हेयरस्टाइल पर सजाया गया.
स्ट्रेट हेयरस्टाइल के साथ मटैलिक मेकअप, ग्लॉसी पिंक लिप्स में मानुषी परफेक्ट प्रिंसेस की मिसाल लगीं.
वेडिंग सीजन में मानुषी के इस कंपलीट लुक को फॉलो करना किसी भी हसीना को क्वीन ऑफ द वेडिंग बना दे.
बता दें मानुषी का ये लुक बुधवार को मुंबई में मिस फेमिना इंडिया के एक कार्यक्रम में देखने को मिला.



Tags:    
Share it
Top