सिंगापुर में अमृता के साथ ऐसे एन्जॉय कर रही हैं करीना, PHOTOS
- In फोटो गैलरी 26 March 2018 11:23 AM IST
करीना कपूर खान सिंगापुर में...Editor
करीना कपूर खान सिंगापुर में अपनी बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा के साथ समय बिता रही हैं. अमृता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीना संग अपनी तस्वीर शेयर की है.
हालांकि दोनों वहां घूमने नहीं बल्कि मनीष मल्होत्रा के समर कलेक्शन के लिए रैंप वॉक करने गए हैं.
करीना 25 मार्च को कार्तिक आर्यन के साथ रैंप वॉक करेंगी.
पहली बार करीना और कार्तिक को साथ में वॉक करते देखा जाएगा.
24 मार्च की रात को करीना और अमृता मुंबई से सिंगापुर के लिए रवाना हुए थे.
सिंगापुर रवाना होने से पहले अमृता, करीना संग उनकी मम्मी बबिता के घर उनसे मिलने पहुंची थीं.
करीना और अमृता 24 मार्च को गौरी खान के स्टोर भी पहुंची थीं. गौरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दोनों की तस्वीर शेयर की थी.
Tags: #करीना कपूर खान सिंगापुर