Bigg Boss: किसने 'भाबीजी' के साथ किया नौकर जैसा बर्ताव, शिल्पा ने बताया
- In फोटो गैलरी 17 Jan 2018 11:17 AM IST
बिग बॉस सीजन 11 का फिनाले ख़त्म...Editor
बिग बॉस सीजन 11 का फिनाले ख़त्म हो चुका है. घर से बाहर भी कुछ कंटेस्टेंट के बीच की लड़ाई जारी है. सीजन 11 जीतने वाली शिल्पा शिंदे ने घर से बाहर आकर आरोप लगाया कि हिना खान का व्यवहार उनके प्रति ठीक नहीं था. कहा, उन्होंने उनके साथ नौकर जैसा व्यवहार किया. शिल्पा ने यह भी कहा कि वो कभी हिना खान से मिलना नहीं चाहेंगी. हालांकि हिना ने कहा मौका मिलने पर वो जरूर हिना के साथ काम करना चाहेंगी.
शिल्पा ने विनर बनने के बाद मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि घर में उनके सफर के दौरान उन्हें बाकी कंटेस्टेंट की बेरुखी का सामना करना पड़ा. शिल्पा ने कहा कि उनके साथ घर में सबसे ज्यादा खिलाफत करने वाली हिना खान ने नौकरों की तरह बर्ताव किया.
शिल्पा ने कहा कि किचन का सारा काम जानते हुए ीाी हिना खान ने कुछ भी काम नहीं किया, जबकि उन्हें कुछ भी मालूम नहीं होते हुए सारा खाना बनना पड़ा. शिल्पा ने कहा, 'उसने कभी भी इस बात की परवाह नहीं की कि मुझे कितना काम करना पड़ रहा है. इससे पहले तक मैंने 18 या 19 लोगों के लिए कभी भी खाना नहीं बनाया था.'
एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में शिल्पा से पूछा गया कि क्या आप हिना से सारी कड़वाहट भुलाकर दोस्ती करेंगी? इसके जवाब में शिल्पा ने यह साफ कर दिया कि 'मैं हिना खान से अपनी जिंदगी में दोबारा कभी नहीं मिलना चाहती
पूरे सीजन के दौरान शिल्पा शिंदे और हिना खान के बीच दोस्ती देखने को नहीं मिली. हिना खान ने पहले हफ्ते में ही शिल्पा शिंदे को निशाना बनाना शुरू कर दिया था. बिग बॉस के घर में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी शिल्पा शिंदे हिना खान के निशाने पर रहीं.
वहीं जब हिना से पूछा गया कि वो शिल्पा के साथ कैसे रहेंगी? उनका कहना था कि जो भी लड़ाईयां थीं वो घर तक हैं. बाहर आने पर मैंने सब भुला दिया है. हम सब दोस्त हैं.
हालांकि स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में हिना ने कहा कि शिल्पा ने जो कहा वह उनके विचार हैं. मेरी दिल में उनके लिए कुछ गलत नहीं है. मैं तो उनके साथ काम करने को तक तैयार हूं.