हनी सिंह के गाने पर इस बच्ची के डांस ने मचाया हंगामा
- In एंटरटेनमेंट 23 Feb 2019 8:32 AM GMT
सोशल मीडिया आज एक ऐसा माध्यम बन चुका है जहां पर हर कोई उससे जुड़ना चाहता है, क्योंकि इसके माध्यम से आज देश के युवा पूरी दुनिया के सामने अपना टैलेंट दिखाने में सफल साबित हो रहे हैं. जिन लोगों को अपना टैलेंट दिखाने का कोई मौका नहीं मिल पाता, ऐसे लोगों के लिए सोशल मीडिया आज एक वरदान के रूप में देखा जाता है. कार्तिक आर्यन, नुसरत भरूचा और सनी सिंह की फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' का एक गाना 'दिल चोरी साडा हो गया' आज भी लोगों के बीच मशहूर है, इस गाने में हनी सिंह ने अपनी आवाज दी है.
1.75 करोड़ बार देखा गया वीडियो
इतना ही नहीं इस गाने का क्रेज इतना ज्यादा युवाओं में बढ़ गया था कि कइयों ने तो इस गाने के डांस स्टेप को फॉलो करके अपने डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था. इसी क्रम में इन दिनों इंटरनेट पर इसी गाने पर डांस का एक वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है, जिसमें एक छोटी सी बच्ची ने शानदार डांस किया है. इस वीडियो को S.S Photography नाम के एक यू-ट्यूब चैनल ने अपलोड किया है. बता दें, इस वीडियो में एक छोटी सी बच्ची लड़की शानदार डांस करती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो को अब तक 17,502,842 बार देखा जा चुका है और साथ ही काफी प्रतिक्रियाएं भी मिली हैं.
वीडियो में परफॉर्म कर रही लड़की ने 'दिल चोरी साडा हो गया' में जबरदस्त डांस किया है और यही वजह है कि लोगों को इनका डांस काफी पसंद आ रहा है. बता दें, हनी सिंह द्वारा गाए गए 'दिल चोरी साडा हो गया' गाने को हंस राज हंस के एल्बम 'चोरनी' से लिया गया था, लेकिन हनी सिंह ने इस गाने की धुन पर बोल बदल दिए, जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया.