अगर खाना नहीं मिला तो भूख से मर जाएंगे 12 करोड़ लोग!
- In रीडर्स ब्लॉग 26 March 2018 6:41 AM GMT
दुनियाभर में भूख की वजह से 12...Editor
दुनियाभर में भूख की वजह से 12 करोड़ 40 लाख लोगों की मौत हो सकती है. यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और पिछले साल के मुकाबले यह संख्या ज्यादा हो गई है. बताया जा रहा है कि अगर इन लोगों को जल्द ही भोजन नहीं मिला तो इनकी मौत होने का खतरा है. यह आंकड़े संयुक्त राष्ट्र की ओर से जारी किए गए हैं.
संयुक्त राष्ट्र की खाद्य एजेंसी के प्रमुख डेविड बीसली ने बताया कि ऐसा इसलिए है क्योंकि लोग एक-दूसरे को गोली मारने से भी नहीं कतराते. उन्होंने वीडियो लिंक के जरिए शनिवार को सुरक्षा परिषद को बताया कि भूख से जूझ रहे तकरीबन तीन करोड़ 20 लाख लोग चार संघर्षरत देश सोमालिया, यमन, दक्षिण सूडान और उत्तर पूर्व नाइजीरिया में रह रहे हैं.
ये हैं दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट, 6 लाख से ज्यादा है कीमत
इन देशों को पिछले साल अकाल की स्थिति से बचा लिया गया. विश्व खाद्य कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक ने कहा कि भूख और संघर्ष के बीच संबंध विध्वंसकारी है. संघर्ष से खाद्य असुरक्षा पैदा होती है और खाद्य असुरक्षा से अस्थिरता तथा तनाव उत्पन्न होता है जिससे हिंसा फैलती है. बीसली ने कहा कि वैश्विक रूप से लंबे समय से भूखे 81 करोड़ 50 लाख लोगों में से 60 फीसदी लोग संघर्षरत इलाकों में रहते हैं और उन्हें यह पता नहीं होता कि अगली बार खाना कहां से मिलेगा.
पिछले साल सामने आई इंटरनेशनल फूड पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट के अनुसार भारत 119 देशों में से 100वें पायदान पर है. भारत- बांग्लादेश और नेपाल जैसे देशों से भी पीछे है. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में बाल कुपोषण से स्थिति और बिगड़ी है. दरअसल हंगर इंडेक्स दिखाता है कि लोगों को खाने की चीजें कैसी और कितनी मिलती हैं.
Tags: #दुनियाभर में भूख