इस कपल का डांस देखकर घूम जाएगा आपका सिर, आ सकते हैं चक्कर भी
डांस कैसा भी हो, अगर तरीके से किया जा रहा हो तो अच्छा लगता है। डांस में भी कई तरह स्टाइल होती हैं। कंटेप्ररी, हिप-हॉप, रोबोटिक, साल्सा, वगैहर, वगैरह…. लेकिन आज जो वीडियो वायरल हो रहा है वो बहुत सारे डांस और म्यूजिक का मिक्चर है। इस डांस में कपल ने ड्रेस पहनी है साल्सा वाली। म्यूजिक लगाया गया है पंजाबी (दलजीत दोशान का ढिकचिक ढिकचिक वाला) और स्टेप देखने में लग रहे हैं पद्मावती फिल्म के घूमर गाने वाले।
वो भी थोड़े-मोड़े नहीं। गजब की घुमाई हो रही है। लड़की इतनी तेज घूम रही है कि देखने वाले का सिर चकरा जाए। एक तो सारा कॉम्बीनेशन उल्टा पुल्टा, ऊपर से इतना घूमा दिया, आपको कहीं चक्कर तो नहीं आ गये।
Tags:
Next Story