उम्र पचपन की दिल बचपन का, ये वीडियो देखकर हो जाएगा यकीन

X

वह कहावत तो आपने सुनी ही होगी 'उम्र पचपन की और दिल बचपन का'... जी हां, इस बूढ़े शख्स को देखिए उम्र में यह भले ही 70 साल का नजर आ रहा हो लेकिन काम ऐसा कर दिखाया कि सभी चौंक पड़े।


बता दें सोशल मीडिया पर सामने आए इनके गजब के वीडियो को लोग केवल इस कारण पंसद कर रहे हैं क्योंकि इस शख्स ने इतनी उम्र में भी ऐसा अनोखा काम कर दिखाया। दरअसल, इस वीडियो में सरदार जी एक महिला के साथ एक पार्टी में डीजे पर डांस करते हुए दिखाई दे रहें हैं और सभी की नजर इस कपल पर जमी है। आसपास खड़े लोग अपने फोन से उनका वीडियो बनाने लगते हैं।


इस वीडियो की सबसे खास बात है कि इसमें सरदार जी डीजे पर भांगड़ा नहीं कर रहे। आपने सरदारों को शादी-ब्याह जैसे मौकों पर ज्यादातर भांगड़ा करते देखा होगा लेकिन ये तो एक हिंदी गाने थिरक रहे हैं, वह भी किसी पुरानी फिल्मी गाने पर।


दरअसल, यह कपल धर्मात्मा फिल्म के 'क्या खूब लगती हो, बड़ी सुंदर दिखती हो' सॉन्ग पर डांस कर रहा है। मस्ती में झूमते सरदार जी के धांसू डांस स्टेप्स को देखकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह जाते हैं। उनके साथ नाचने वाली महिला भी कम नहीं लग रही।


बता दें मनोज बतरा नामक शख्स ने 'मुलतानीया दा मेल ते खुशिया दी रेल' नामक फेसबुक पेज पर शेयर किया है। मनोज बतरा वीडियो शेयर करते हुए पंजाबी में लिखते भी हैं 'जे बुढ़ापा आवे ते इहयो जहां आवे' जिसका मतलब है अगर बुढ़ापा आए तो इन जैसा ही आए।


सिर्फ मनोज बतरा अकेले नहीं जो इस कपल के फैन हो गए हों। इस वीडियो पर उनके कई चाहने वालों ने प्रतिक्रियाओं भेजनी शुरू कर दी है। हालांकि ये पता नहीं चल पाया है कि यह वीडियो कब और कहां शूट किया है और इसमें नजर आ रहा कपल कौन है।


देखें वीडियो

Tags:
Next Story
Share it