सलाद से निकला कुछ ऐसा, कि देखते ही महिला के होश और पहुंची अस्पताल.... VIDEO

X
अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिससे वहां महिला हैरान रह गई। कैलिफोर्निया में रहने वाली महिला मिशेल कार सुपरमार्केट से हमेशा की तरह सब्जियां खरीदकर ले आईं लेकिन उसके बाद जो हुआ उसे जानकर आप भी सहम जाएंगे। मिशेल ने इस पूरी घटना की वीडियो यू-ट्यूब शेयर की है।
दरअसल, मिशेल पास के ही सुपरमार्केट से लेटिस सलाद खरीदकर घर ले आईं और सलाद काटकर एक बर्तन में रखा। खाने के साथ मिशेल जब सलाद खाने लगीं तो उन्हें कुछ अजीब सा लगा जब उन्होंने खाने को देखा तो उसमें करीब 3 इंच की एक छिपकली थी, जिसकी पूंछ नहीं थी।
खाने के थोड़ी ही देर बाद मिशेल को उल्टियां आने लगी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल की नर्स ने बताया, 'मिशेल की हालत ठीक है। उन्हें डर है कि छिपकली का कुछ हिस्सा उन्होंने खा लिया जिससे उनकी तबीयत खराब हो गई।'
मिशेल ने बताया कि, न्यू हैंपशायर स्थित सुपरमार्केट से उन्होंने लेटिस सलाद खरीदा। जो कि कैलिफोर्निया स्थित एक कंपनी बेचती है। सुपरमार्केट की प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने सलाद बेचने वाली कंपनी को इस बारे में जानकारी दे दी है।
https://youtu.be/glJUS8bloAg
Tags:
Next Story
Share it