सेक्स के दौरान पार्टनर से ऐसी अपेक्षा रखते हैं पुरुष

सेक्स के दौरान पार्टनर से ऐसी अपेक्षा रखते हैं पुरुष
X

रिलेशनशिप में दो लोगों के बीच क्लोज बॉन्डिंग होने में सेक्स का अहम रोल होता है. सेक्स दोनों की रज़ामंदी से ही होता है. ये पल उन दोनों के लिए खास होता है. लेकिन कई बार सेक्स को लेकर कम्युनिकेशन गैप होने पर पार्टनर की रुचि इसमें कम होने लगती है. अक्सर ऐसा होता है कि पुरुष की अपेक्षाएं अपनी पार्टनर से कुछ होती हैं पर वे प्रेशर की वजह से कह नहीं पाते. ऐसे में सेक्स के पल ख़राब हो जाते हैं और आप एन्जॉय नहीं कर पा रहे हैं.

फीमेल पार्टनर का सेक्स के लिए पहल करना पुरुषों को काफी उत्तेजित करता है. वे चाहते हैं कि उनकी पार्टनर इस मामले में ज्यादा से ज्यादा इनीशिएट करें.

जब फीमेल पार्टनर उन्हें अपनी पसंद या नापसंद के बारे में बताती है तो भी पुरुषों को अच्छा लगता है. वे चाहते हैं कि वे उन्हें फीडबैक भी देती रहें.

पुरुषों को सेक्स के दौरान फेक बातें या ओवरऐक्टिंग पसंद नहीं आती, हालांकि थोड़ा-बहुत डर्टी टॉक चल सकता है. साथ ही तेज आवाजें भी निकालना भी डिस्टर्ब कर सकता है.

सेक्स के दौरान फीमेल पार्टनर का जोश दिखाना और साथ देना सबसे अहम है. बोझ की तरह सेक्स करना पुरुषों के लिए बड़ा टर्न-ऑफ हो सकता है.

Next Story
Share it