पहली बार सेक्स में ये 2 बड़ी गलती करते हैं पुरुष

पहली बार सेक्स में ये 2 बड़ी गलती करते हैं पुरुष
X

आजकल शारीरिक संबंध हर किसी के लिए आम बात हो गई है. कपल अगर एक दूसरे के साथ कम्फर्ट रहते हैं तो वो सेक्स के लिए राज़ी रहते हैं. सेक्स के बारे में बातें भी आजकल खुलकर होने लगी है. लड़के सेक्स में कितने भी परफेक्ट हों लेकिन पहली बार अगर सेक्स करने जा रहे हैं तो दो गलतियां जरूर करते हैं. इसी के कारण कई लड़कियां सेक्स करने से कतराती हैं. तो जान लें ये गलतियों के बारे में, ताकि आपसे भी पहली बार सेक्स में ना हो ये गलतियां.

कंडोम का इस्तेमाल न करना

अगर सेक्स कर रहे हैं तो बिना कंडोम के ही करें. वो ऐसे ही सेक्स को ज्यादा एन्जॉय करना चाहते हैं. कुछ लड़कों को मेडिकल कंडोम लेने में भी शर्म आती है जिसके कारण वो बिना कंडोम के सेक्स कर लेते हैं. लेकिन बिना कंडोम के संबंध बनाने से महिला को अनचाहे गर्भ का खतरा ज़्यादा रहता है.

एडल्ट वीडियो की नक़ल करना

जब भी सेक्स करते हैं वो एडल्ट वीडियो की तरह ही पोजीशन करने की कोशिश करते हैं जो कि नहीं करना चाहिए. ये आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है. ऐसे वीडियो सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाये जाते हैं जिनकी नकल करना गलत है.

Next Story
Share it