चौबेपुर में अयोध्या से आए पीले अक्षत के साथ निकाली भव्य कलश यात्रा
- In Latest News 7 Jan 2024 2:30 PM IST
वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र में रविवार को अयोध्या से आए पीले अक्षत के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में क्षेत्र के सभी गणमान्य लोग मौजूद थे। यात्रा का संयोजन दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष आकाश गुप्ता एवं किसान मोर्चा के जिला महामंत्री पवन चौबे ने किया।
यात्रा राम जानकी मंदिर से शुरू होकर पूरे चौबेपुर बाजार और गांव में भ्रमण करते हुए रामलीला मैदान पर आकर स्थगित हुई। यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया।
इस अवसर पर पवन चौबे ने कहा कि अयोध्या नगरी से आए हुए पूजित अक्षत को घर-घर दिया गया है। पूरे क्षेत्र में हर एक गांव के एक-एक घर तक भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया जा रहा है।
यात्रा में ढोल नगाड़े और डीजे बजाते हुए जय श्री राम के नारे लगाए गए। यात्रा में महिलाओं और पुरुषों दोनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
यात्रा में मौजूद क्षेत्रीय लोगों ने कहा कि यह यात्रा उनके लिए बहुत ही शुभ और मंगलकारी है। उन्होंने कहा कि वे भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए बहुत उत्साहित हैं।
यात्रा में आकाश गुप्ता, ग्राम प्रधान राघवेंद्र जायसवाल, जिला संघ चालक शशिभूषण, जिला प्रचार प्रमुख अरविंद, गुड्डू सेठ, खंड कार्यवाह विनय, सुनील, श्रीनारायण, मोनू चौबे और समस्त ग्राम व क्षेत्र वासी मौजूद थे।