गौरा उपरवार की सोनाक्षी को वीर गाथा पुरस्कार, गांव हुआ गौरवान्वित

गौरा उपरवार की सोनाक्षी को वीर गाथा पुरस्कार, गांव हुआ गौरवान्वित
X

वाराणसी. चौबेपुर क्षेत्र के गौरा उपरवार के प्राथमिक विद्यालय की कक्षा चार की छात्रा सोनाक्षी पुत्री महेंद्र राम का चयन वीर गाथा पुरस्कार के लिए किया गया है। सोनाक्षी को नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर रक्षा मंत्रालय व शिक्षा मंत्रालय द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

सोनाक्षी ने इस कामयाबी का श्रेय अपने अध्यापिका कविता तिवारी और अपने माता पिता को दिया है। उनकी अध्यापिका कविता तिवारी ने बताया कि वह सोनाक्षी के साथ 24 जनवरी बुधवार को नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी तथा 27 जनवरी शनिवार को वापसी होगी। दोनों लोगों को आने-जाने का हवाई टिकट व रहने का इंतजाम भारत सरकार द्वारा किया गया है।

सोनाक्षी ने बताया कि वह इस पुरस्कार से बहुत खुश हैं और वह बड़ी होकर अपने देश की सेवा करना चाहती हैं।

सोनाक्षी के इस चयन से पूरा गौरा उपरवार गांव गौरवान्वित महसूस कर रहा है। ग्रामीणों ने सोनाक्षी को बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Next Story
Share it