तौकीर रजा के धमकी भरे बोल, हमारे नौजवान कंट्रोल से बाहर हुए तो हिंदुस्तान को खाना जंगी से कोई नहीं बचा पाएगा
- In Latest News 4 Feb 2024 7:46 AM IST
भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने के सरकार के फैसले पर इत्तेहान मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने भड़काऊ बयान दिया है। आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने के फैसले की निंदा करते हुए तौकीर रजा ने युद्ध की धमकी देते हुए कह डाला कि हमारे नौजवान अगर हमारे कंट्रोल से बाहर चले गये तो हिन्दुस्तान को खानाजंगी से कोई बचा नहीं सकता है।
तौकीर रजा ने आडवाणी की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय राजनीति में विभाजनकारी भूमिका निभाई है, विशेष रूप से राम मंदिर के लिए रथ यात्रा के दौरान। रज़ा ने तर्क दिया कि आडवाणी को भारत रत्न देना इस प्रतिष्ठित पुरस्कार का अपमान है। उन्होंने कहा कि आडवाणी के राजनीतिक प्रयासों ने देश को विभाजित करने और नफरत को बढ़ावा देने में योगदान दिया है।
धमकी भरे लहजे में मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि मुसलमान देश प्रेम के कारण धैर्य बनाए रखें, लेकिन अगर युवाओं ने नियंत्रण खो दिया तो भारत को युद्ध जैसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। रज़ा ने किसी ऐसे व्यक्ति को सम्मानित करने के विचार की निंदा की, जिसने उनके विचार में, देश में नफरत को बढ़ावा दिया है।