Home > Latest News > नारी शक्ति वंदन मैराथन दौड़ कार्यक्रम का शुभारंभ

नारी शक्ति वंदन मैराथन दौड़ कार्यक्रम का शुभारंभ

नारी शक्ति वंदन मैराथन दौड़ कार्यक्रम का शुभारंभ

वाराणसी: राम जानकी मंदिर...Anurag Tiwari

वाराणसी: राम जानकी मंदिर लहरतारा वाराणसी में भाजपा महिला मोर्चा वाराणसी द्वारा आयोजित नारी शक्ति वंदन मैराथन (दौड़) का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा एमएलसी व जिलाध्यक्ष हंशराज विश्वकर्मा ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया।

हंसराज विश्वकर्मा ने महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि महिलाएं समाज का आधार हैं, और उनका सशक्तिकरण ही देश की प्रगति की कुंजी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने महिलाओं को सशक्त, समृद्धि साली और आत्मनिर्भर बनाने का काम किया है। सरकार की योजनाओं से महिलाओं के सपनों को पंख मिल रहे हैं। सरकार के मुद्रा लोन, जनधन, बेटी बचाओ जैसे अभियान से महिलाएं मजबूत हो रही हैं।

इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम, भाजपा महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनीता सिंह, महामंत्री रेखा चौहान, सोनिया जैन, रजनी सिंह, लक्ष्मी सिंह, सुषमा सिंह, मेघा मिश्र, किरण मिश्र, डाक्टर आहुति सिंह, सोनी चौबे, अनिता तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

रोहनिया स्थित पार्टी कार्यालय पर वाराणसी लोकसभा चुनाव हेतु जिला मॉनिटरिंग टीम द्वारा अपने काशी के सांसद प्रत्याशी एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव के संबंध में वाराणसी जिले के सभी पदाधिकारी को चुनाव में अधिक से अधिक समय देने के लिए मॉनिटरिंग टीम द्वारा फोन कर उत्साहित किया गया।

मॉनिटर टीम में प्रमुख रूप से जिला मंत्री अश्वनी पांडे, जिला कार्यालय मंत्री जयकुमार जैसल, जिला मीडिया सह प्रभारी विनोद रस्तोगी, पवन चौबे, सोनिया जैन, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, विकास रावत, प्रवीण कुमार, मुकेश सहित आदि वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल हैं।

Share it
Top