सभी मंत्री समय पर दफ्तर पहुंचे: मोदी
![सभी मंत्री समय पर दफ्तर पहुंचे: मोदी सभी मंत्री समय पर दफ्तर पहुंचे: मोदी](http://publickhabar.com/h-upload/uid/20931N4YtbabWmB4FkBo7pOpLYyXkseCIFYcI3354643.jpg)
मोदी ने मंत्रिपरिषद के सदस्यों से समय पर दफ्तर पहुंचने की अपील की. उन्होंने कहा कि ऑफिस का काम घर से करने से बचें और लोगों के लिए उदाहरण पेश करें. बैठक के बाद सूत्रों ने बताया कि नयी सरकार के मंत्रिपरिषद की पहली बैठक में प्रधानमंत्री ने वरिष्ठ मंत्रियों से कहा कि वे नए मंत्रियों को साथ लेकर चलें.
Next Story