Home > Latest News > नहर में हो रहा था घटिया सामग्री का प्रयोग, अक्रोशित किसानों ने विरोध कर काम रुकवाया

नहर में हो रहा था घटिया सामग्री का प्रयोग, अक्रोशित किसानों ने विरोध कर काम रुकवाया

नहर में हो रहा था घटिया सामग्री का प्रयोग, अक्रोशित किसानों ने विरोध कर काम रुकवाया

चौबेपुर क्षेत्र के भन्दहा कला...Anurag Tiwari

चौबेपुर क्षेत्र के भन्दहा कला गांव में कैथी पंप कैनाल के रिटेनिंग वाल निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग होने पर आक्रोशित किसानों ने विरोध प्रदर्शन कर काम को रुकवा दिया। किसानों का आरोप है कि नहर के पुनरुद्धार के लिए सरकार से एक करोड़ से अधिक धनराशि मिली है, लेकिन ठेकेदार और विभागीय कर्मचारियों की मिलीभगत से इस धन का गबन किया जा रहा है।

किसानों का आरोप है कि निर्माण कार्य में मानक के अनुरूप उचित सामग्री के स्थान पर घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। लाल बालू के स्थान पर गंगा बालू का प्रयोग हो रहा है और सीमेंट का अनुपात भी सही नहीं है।

नहर पर कर्मचारियों के निवास के लिए बने 50 वर्ष पुराने निष्प्रयोज्य घोषित कमरे को नया प्लास्टर करके खानापूर्ति की जा रही है। नहर की नाली को गंगा नदी से राष्ट्रीय राजमार्ग तक जोड़ने वाली लगभग 400 मीटर की नाली भी काफी जर्जर हो चुकी है।

किसानों ने मौके से ही कॉल करके सिंचाई विभाग के अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि मानक के अनुरूप कार्य नहीं हुआ तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। धरने के नेतृत्व पूर्व प्रधान द्वय घनश्याम सिंह और तेरसू यादव ने किया। मौके पर सत्येंद्र दुबे, भैयालाल यादव, जय प्रकाश सिंह, नित्यानंद सिंह, रामाश्रय यादव आदि सहित भण्दहा कला और ढकवा गांव के लगभग 2 दर्जन किसान उपस्थित रहे।

Share it
Top