Home > Latest News > केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय के निर्देश पर 47 गांवों में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए लगेंगे नए ट्रांसफार्मर

केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय के निर्देश पर 47 गांवों में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए लगेंगे नए ट्रांसफार्मर

केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय के निर्देश पर 47 गांवों में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए लगेंगे नए ट्रांसफार्मर

सरकार अजगरा और शिवपुर विधानसभा...Anurag Tiwari

सरकार अजगरा और शिवपुर विधानसभा क्षेत्रों के 47 गांवों में विद्युत आपूर्ति बेहतर करने पर काम कर रही है। केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडे के निर्देश पर अजगरा और शिवपुर क्षेत्र में इसके लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है। योजना लगभग 2.01 करोड़ की लागत से तार और खंभे सहित 47 नए ट्रांसफार्मर स्थापित करने की है। इन गांवों में रौनाकलां, रौना खुर्द, बेला और कई अन्य गांव शामिल हैं।

सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडे के प्रतिनिधि जय प्रकाश पांडे ने इन गांवों का दौरा कर प्रगति देखी। इन गांवों में मुख्य मुद्दे खराब वोल्टेज, पुराने तार और कमजोर खंभे जैसी बिजली की समस्याएं सामने आई हैं।

ग्रामीणों की मांग पर केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडे ने पिछले महीने बिजली अधिकारियों को यह काम शुरू करने निर्देश दिया था। चिरईगांव में ग्रामीण विद्युत वितरण निगम के मुख्य अभियंता ने परियोजना शुरू करने के लिए वहां दौरा कर भौतिक जांच की।

चंदौली सांसद के विद्युत प्रतिनिधि जय प्रकाश पाण्डेय ने बताया, " यह 47 गांव जो चोलापुर विकास खंड व चिरईगांव विकास खंड में आते हैं, इन गांवों की सबसे जटिल समस्या लो बोल्टेज, जर्जर तार व खंम्भे थे । उपभोक्ताओं की मांग पर चंदौली सांसद व केंद्रीय मंत्री ने विद्युत वितरण निगम के आला-अधिकारी के साथ विगत माह निर्देश दिया था। उस कार्य की शुरुआत के लिए अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण निगम ग्रामीण चिरईगांव ने भौतिक सत्यापन किया।"

इस कार्य का उद्देश्य इन गांवों में बिजली को बेहतर बनाना है, जिससे लोगों को लंबे समय से सामना करने वाली समस्याओं का समाधान करना है।

Share it
Top