बनारस में बनेगा 520 बेड का नया मेडिकल कॉलेज

मेडिकल हब के रूप में विकसित हो रहे वाराणसी को अब एक और मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने जा रही है। प्रदेश सरकार ने अपने बजट में बीएचयू के बाद दूसरे मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए 400 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। यह नया मेडिकल कॉलेज 520 बेड का होगा और मानसिक अस्पताल पांडेयपुर के पीछे बनाया जाएगा।
स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार ने जिला अस्पताल और रामनगर में इंट्रीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब के निर्माण के लिए भी बजट स्वीकृत किया है। इस लैब से लोगों को जांच की बेहतर सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिल सकेंगी।
सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि पांडेयपुर में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज बनने से वाराणसी में स्वास्थ्य सुविधाओं में काफी सुधार होगा और लोगों को बेहतर इलाज मिल सकेगा।बनारस समेत आसपास के जिलों से आने वाले मरीजों के लिए जांच और इलाज की बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। बजट जारी होने के बाद अब भवन निर्माण संबंधी अन्य कार्यों को नियमानुसार शुरू कराने की दिशा में कार्रवाई शुरू कराई जाएगी।
इसके अलावा, सरकार ने वाराणसी की परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 100 करोड़ रुपये रोपवे सेवा के लिए जारी किए हैं। रोपवे सेवा से शहर में यातायात की समस्या कम होने की उम्मीद है।
बजट में पूर्वांचल को भी कई सौगात मिली हैं। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम को वर्ष 2024-25 के लिए 490 रुपये का प्रावधान किया गया है। इस धनराशि से आगामी वित्त वर्ष में विकास कार्य बजट कराए जाएंगे। वाराणसी के नगरीय प्रथम-द्वितीय और ग्रामीण जोनों के लिए सभी को 9.5 करोड़ दिए गए हैं। तीनों मिलाकर कुल 28.5 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।