Home > Latest News > सावधान! कहीं आप एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक तो नहीं पी रहे, FDA ने वाराणसी में पकड़ी नकली कोल्ड ड्रिंक

सावधान! कहीं आप एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक तो नहीं पी रहे, FDA ने वाराणसी में पकड़ी नकली कोल्ड ड्रिंक

सावधान! कहीं आप एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक तो नहीं पी रहे, FDA ने वाराणसी में पकड़ी नकली कोल्ड ड्रिंक

वाराणसी में खाद्य सुरक्षा एवं...Anurag Tiwari

वाराणसी में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को मोहनसराय स्थित एक दुकान पर छापेमारी की और यहां बिक रही एक्सपायरी डेट की 2032 बोतल कोल्ड ड्रिंक को सीज किया गया है। 1.92 लाख रुपए कीमत की यह कोल्ड ड्रिंक दो माह पहले एक्सपायर हो चुकी थीं।


विभाग को सूचना मिली थी कि इस दुकान पर एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक बिक रही है। सूचना के बाद तत्काल वहां पर टीम पहुंच गई। टीम ने मौके पर जांच की तो तीन कंपनियों की एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक मिली।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश कुमार सिंह व सुप्रिया सिंह ने बताया कि 1.92 लाख रुपए का पेय पदार्थ सीज किया गया है। और नियमानुसार दुकान के मैनेजर को सीज किए गए बोतल सीलबंद कर सिपुर्दगी में दे दिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जब भी आप बाहर दुकान से कोल्ड ड्रिंक लें, उसकी एक्सपायरी डेट जरूर जांच लें, नहीं तो ऐसी कोल्ड ड्रिंक पीने से आपके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंच सकता है।
एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक से होने वाले नुकसान
* पेट खराब होना
* उल्टी-दस्त
* फूड पॉइजनिंग
* गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं
सावधानियां:
हमेशा कोल्ड ड्रिंक खरीदते समय उसकी एक्सपायरी डेट जरूर देखें।
खुली हुई या बिना लेबल वाली कोल्ड ड्रिंक न खरीदें।
दुकानदार से हमेशा ताजा कोल्ड ड्रिंक ही मांगें।
यदि आपको लगता है कि आपने एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक पी ली है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।


Share it
Top